कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी कहां है इसको लेकर दो दिन से चर्चाओं का बाजार गर्म है . अचानक ही छुट्टी पर गए राहुल गांधी के बारे में कोई कह रहा है कि वो विदेश में है तो वहीं कांग्रेस नेता जगदीश शर्मा ने तस्वीर जारी करके बताया है कि राहुल उत्तराखंड में हैं. उन्होंने बताया कि राहुल टेंट में रह रहे हैं और देवभूमि पर गंगा किनारे आगे की रणनीति बना रहे हैं.
अपनी बात के समर्थन में उन्होंने मंगलवार रात को तस्वीरें भी जारी की. उनका कहना है कि राहुल इस समय वहां छुट्टियां मना रहे हैं. जगदीश शर्मा ने कहा, 'मुझे पहले दिन से पता था कि राहुल कहां हैं. मुझे नहीं लगता कि उनका कोई करीबी यह कह सकता है कि वो विदेश में हैं. मीडिया रिपोर्ट में तरह तरह की बातें आई जिसके बाद मैंने फैसला किया कि मैं बताऊंगा कि राहुल गांधी कहां हैं. मैंने कल (मंगलवार) रात को तस्वीर जारी की.'
उन्होंने कहा, 'राहुल वहां अकेले नही हैं उनके साथ कपड़ा धोने वाला, खाना पकाने वाला है इसके अलावा एसपीजी की टीम राहुल के साथ हैं. मैं 1 हजार करोड़ बार कह चुका हूं कि राहुल विदेश नहीं गए हैं.'
हालांकि कांग्रेस ने जगदीश शर्मा के इन दावों को खारिज कर दिया है. राहुल गांधी के दफ्तर की तरफ से बयाना आया है कि राहुल के बारे में जगदीश शर्मा के दावों को ना माना जाए. जारी की गई तस्वीरें पुरानी हैं. उधर एक अन्य नेता ने कहा कि राहुल गांधी विदेश चले गए हैं ताकि अपनी आगे की रणनीति पर विचार कर सकें. ऐसी खबरें भी आईं कि वो ग्रीस चले गए हैं जहां छुट्टियां मना रहे हैं.
राहुल गांधी को हवाई अड्डों में सिक्यूरिटी जांच से रियायत मिली हुई है इसलिए उनकी यात्रा के बारे में पता नहीं चल पाता है. वह एयरपोर्ट में विशिष्ट व्यक्तियों के लाउंज में रुकते हैं और सीधे विमान में चढ़ जाते हैं. सुरक्षा कारणों से उनकी यात्रा की खबरें गोपनीय रखी जाती हैं.