राहुल गांधी अपने हजारों एजेंटों के जरिये कांग्रेस नेताओं के काम-काज पर नजर रख रहे हैं. यह खुलासा करके केंद्रीय मंत्री नारायण सामी ने चौंका दिया है.
गुरुवार को पुडुचेरी में नारायण सामी ने यह बात कही. उन्होंने कहा, 'राहुल गांधी ने हजारों सीक्रेट एजेंट नियुक्त किए हैं, जिनके जरिये वह पार्टी के नेताओं के काम-काज पर नजर रखे हुए हैं. वह सफाई करने के मिशन पर हैं. अगर किसी ने भी भ्रष्टाचार या कोई और गलती की तो वह पकड़ा जाएगा.'
माना जा रहा है कि राहुल गांधी इस बात को बखूबी समझ रहे हैं कि हाल के कुछ दिनों में वोटरों की ओर से राजनीति में शुचिता की मांग तेजी से बढ़ी है. यूपीए-2 का दामन दागों से भरा रहा है, इसलिए राहुल नहीं चाहते कि लोकसभा चुनावों से पहले कोई और घोटाला उनका गेम बिगाड़े.
वहीं चुनावों से पहले केंद्रीय मंत्री शशि थरूर ने कहा है कि राहुल गांधी एक जिन जरूर प्रधानमंत्री बनेंगे.