scorecardresearch
 

मैं सोनिया से ज्यादा सख्त हूं: राहुल गांधी

कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी यूपीए अध्‍यक्ष और अपनी मां सोनिया गांधी से ज्यादा सख्त हैं. यह दावा किसी ओर ने नहीं, बल्कि खुद राहुल गांधी ने किया है.

Advertisement
X
Rahul Gandhi
Rahul Gandhi

कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी यूपीए अध्‍यक्ष और अपनी मां सोनिया गांधी से ज्यादा सख्त हैं. यह दावा किसी ओर ने नहीं, बल्कि खुद राहुल गांधी ने किया है.

Advertisement

गौरतलब है कि गुरुवार को राहुल गांधी की अध्यक्षता में दिल्ली प्रदेश कांग्रेस की अहम बैठक हुई. राहुल ने यह बातें इस बैठक के दौरान दौरान कहीं.

सुत्रों के मुताबिक, पार्टी में गुटबाजी पर राहुल गांधी ने कहा, 'मैं कांग्रेस अध्यक्ष (सोनिया गांधी) की तरह नरम नहीं हूं. मैं पार्टी में गुटबाजी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करूंगा.' इसी के साथ उन्होंने पार्टी नेताओं को निर्देश दिया कि सरकार और पार्टी कार्यकर्ता अच्छे कामों को जनता के बीच पहुंचाया जाए.

बैठक में राहुल गांधी ने मंत्रियों की जमकर खिंचाई की. उन्‍होंने कहा कि मंत्री कार्यकर्ताओं के लिए उपलब्ध नहीं होते हैं, जबकि उन्हें जनता के बीच जाकर पसीना बहाना चाहिए.

चुनाव के पहले यह बैठक बेहद महत्वपूर्ण मानी जा रही है क्योंकि इसमें राहुल गांधी ने पार्टी की चुनाव रणनीति को अंतिम रूप देने के साथ-साथ पार्टी के कामकाज की समीक्षा भी की. बैठक में दिल्ली प्रदेश के सांसदों और विधायकों के अलावा सारे पार्षद और जिला और ब्लॉक स्तर के अध्यक्ष भी शामिल थे.

Advertisement

इस बीच, दिल्ली प्रदेश कांग्रेस की बैठक के बाद जेपी अग्रवाल ने माना कि उनके और मुख्यमंत्री शीला दीक्षित में कुछ मतभेद थे, लेकिन मीटिंग के बाद सारे मतभेद दूर हो गए. वहीं, केंद्रीय मंत्री अजय माकन ने शीला दीक्षित के साथ मतभेदों को पूरी तरह से खारिज कर दिया.

Advertisement
Advertisement