कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने आगामी लोकसभा चुनावों के लिए 16 सीटों पर अंदरूनी चुनाव के जरिये पार्टी प्रत्याशी चुनने का फैसला किया है. बताया जा रहा है कि पांच सीटों पर चुनाव पूरा हो चुका है. चुनाव के बाद उत्तर प्रदेश के संत कबीर नगर में हंगामा होने की भी खबर है.
नई दिल्ली से सिर्फ पार्टी के मीडिया सेल के प्रभारी अजय माकन ने पर्चा भरा है. ऐसे में उनका टिकट लगभग फाइनल माना जा रहा है.
सूत्रों के मुताबिक कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जगदीश टाइटलर उत्तर-पूर्वी दिल्ली लोकसभा सीट से प्राइमरी चुनाव लड़ने की रेस में शामिल हो गए हैं. 2009 में उन्हें लोकसभा चुनाव के लिए टिकट दिया गया था लेकिन 1984 के सिख दंगे में शामिल होने के आरोपों की वजह से अंतिम समय में उन्हें हटा लिया गया था.
वर्तमान सांसद जे पी अग्रवाल ने अभी तक इस सीट से लड़ना तय नहीं किया है. वो इस बाबत पार्टी हाईकमान के निर्णय का इंतजार कर रहे हैं. हाईकमान के इशारे के बाद ही वो इस सीट से खड़े होंगे.
हालांकि सूत्रों ने यह भी बताया कि अगर जगदीश टाइटलर पर्चा भरते हैं तो आपराधिक मुकदमों के आधार उनका आवेदन खारिज कर दिया जाएगा.
राजस्थान के झुंझुनु में दिवंगत शीशराम ओला की बहू और पोते ने एक साथ नामांकन भरा. दरअसल दोनों में नहीं बनती है. लेकिन पोते का नामांकन यह कहकर रिजेक्ट कर दिया गया कि वह चुनाव लड़ने के पैमानों पर खरे नहीं उतरते. 4 बार के विधायक ने भी इस सीट के लिए पर्चा भरा है. अब 3 मार्च को यहां चुनाव के जरिये कैंडिडेट चुना जाएगा.
3 मार्च को ही मध्य प्रदेश के मंदसौर में राहुल की करीबी मीनाक्षी नटराजन की सीट पर चुनाव
होगा. सूत्रों ने बताया कि इस प्रक्रिया में पैसे के खेल और मैनेजमेंट को लेकर भी
दबी जुबान से सवाल उठाए जा रहे हैं.
कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के शुरू किये गये नये प्रयोग प्राइमरी प्रोजेक्ट के तहत पार्टी पदाधिकारियों ने बुधवार को इंदौर सीट से प्रत्याशी का चुनाव किया था. इस सीट से सत्यनारायण पटेल को आगामी लोकसभा चुनावों के लिये उम्मीदवार के रूप में चुना गया.