मोदी सरकार के चार साल पूरे होने के मौके पर आज जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत उनकी कैबिनेट के मंत्री और बीजेपी सरकार की उपलब्धियां गिना रहे हैं. वहीं, दूसरी तरफ कांग्रेस ने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है.
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने ट्वीट कर एक रिपोर्ट कार्ड जारी किया है, जिसमें उन्होंने मोदी सरकार को फेल बताया है. राहुल ने मोदी सरकार को कृषि, रोजगार, विदेश नीति और तेल की कीमतों पर पूरी तरह फेल बताया है.
हालांकि, राहुल ने दो चीजों में मोदी सरकार की तारीफ भी की है. राहुल ने नारे गढ़ने और खुद के प्रचार के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को A+ ग्रेड दी है. जबकि योग पर B(-) ग्रेड दी है.
4 Yr. Report Card
Agriculture: F
Foreign Policy: F
Fuel Prices: F
Job Creation: F
Slogan Creation: A+
AdvertisementSelf Promotion: A+
Yoga: B-
Remarks:
Master communicator; struggles with complex issues; short attention span.
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) May 26, 2018
राहुल ने ट्विटर पर मोदी सरकार को घेरा है तो देश के कई शहरों में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पुतला दहन कर मोदी सरकार के कामकाज को फेल बताया. मोदी सरकार के चार साल पूरे होने के मौके के कांग्रेस 'विश्वासघात दिवस' के रूप में मना रही है, जिसके तहत अलग-अलग जगह कांग्रेस बैनर-पोस्टर के साथ सड़क पर उतरे.
लखनऊ में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मोदी सरकार के खिलाफ हल्ला बोला. यहां बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ताओं ने बैलगाड़ी की सवारी की और पकौड़े बेचकर प्रदर्शन किया.