scorecardresearch
 

सत्यपाल मलिक बोले- विपक्षी दल के नेताओं का कश्मीर आकर राजनीति करना ठीक नहीं

जम्मू कश्मीर के राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी पर निशाना साधा है. सत्यपाल मलिक ने कहा है कि जब उनके नेता संसद में बोल रहे थे तो उन्हें वहां अपनी बात रखनी चाहिए.

Advertisement
X
राज्यपाल सत्यपाल मलिक (फाइल फोटो)
राज्यपाल सत्यपाल मलिक (फाइल फोटो)

Advertisement

जम्मू कश्मीर के राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी पर निशाना साधा है. सत्यपाल मलिक ने कहा है कि जम्मू कश्मीर के मुद्दे पर जब उनके नेता संसद में बोल रहे थे तो उन्हें वहां अपनी बात रखनी चाहिए.

कांग्रेस नेता राहुल गांधी के कश्मीर दौरे को लेकर जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने कहा कि ऐसे मौके पर विपक्षी दल के नेताओं का यहां आना और राजनीति करना ठीक नहीं है. उन्होंने कहा है कि पार्टियों को ऐसी परिस्थितियों में राष्ट्रीय हित को प्राथमिकता देनी चाहिए.

दरअसल, कांग्रेस नेता राहुल गांधी के नेतृत्व में विपक्षी दलों का प्रतिनिधिमंडल अनुच्छेद 370 हटने के बाद शनिवार को  श्रीनगर पहुंचा था. लेकिन प्रशासन ने प्रतिनिधिमंडल को श्रीनगर एयरपोर्ट पर ही रोक दिया और बाद में उन्हें वापस दिल्ली भेज दिया गया.

Advertisement

राहुल गांधी, गुलाम नबी आजाद, आनंद शर्मा, शरद यादव, माजिद मेमन, मनोज झा, डी राजा श्रीनगर गए थे. इस दौरान मनोज झा ने कहा, 'हम लोगों को क्यों रोका जा रहा है? हम लोग वहां के लोगों से मिलना चाहते हैं. हम इस देश के नागरिक हैं.' इसके अलावा शरद यादव ने कहा कि जम्मू कश्मीर भारत का हिस्सा है. हम क्या भारत के हिस्से में जा नहीं सकते. वहीं डी राजा ने कहा कि हम सरकार की शांति के बारे में जानना चाहते हैं.

Advertisement
Advertisement