कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की कैलाश मानसरोवर यात्रा इस समय सर्वाधिक चर्चा का विषय बन गई है. 31 अगस्त को यात्रा पर निकले राहुल गांधी की तस्वीरें और वीडियो सामने आ रही हैं. राहुल गांधी इस दौरान कई श्रद्धालुओं के साथ नज़र आ रहे हैं.
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने गुरुवार को बिना रुके 13 घंटे तक पर्वत की चढ़ाई की. इस दौरान राहुल करीब 34 किलोमीटर तक पैदल चले. कठिन सफर को राहुल ने बिना रुके-थके तय किया.
आजतक के पास राहुल गांधी की पूरी कैलाश यात्रा के सफर की डिटेल भी हैं. राहुल ने लगातार 13 घंटे पैदल चलकर यात्रा को पूरा किया. इस दौरान राहुल गांधी 46 हजार से अधिक कदम पैदल चले हैं. राहुल का ये पूरा सफर 34.31 किलोमीटर का है. राहुल ने ये पूरा सफर 469 मिनट में तय किया.
Leaving all the haters behind, Congress President @RahulGandhi sets the pace during his #KailashYatra. Can you keep up? pic.twitter.com/aphQ8B6CAn
— Congress (@INCIndia) September 7, 2018
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के साथ तस्वीर में दिखने वाले मिहिर पटेल ने शुक्रवार सुबह आजतक से खास बातचीत की. मिहिर पटेल ने बताया कि राहुल गांधी काफी फिट व्यक्ति हैं, ये यात्रा तीन दिन की थी, लेकिन दूसरे और तीसरे दिन की यात्रा को राहुल ने एक ही दिन में पूरा कर लिया.
मिहिर पटेल ने बताया कि राहुल गांधी हमारे ही कैंप में थे, कैंप के अन्य लोग लगातार स्ट्रगल कर रहे थे. कुछ लोगों को ऑक्सीजन के कारण काफी दिक्कतें आ रही थीं. लेकिन राहुल गांधी पूरी तरह से फिट हैं.
Here’s the Video of @RahulGandhi at #KailashMansarovarYatra camp!
Har Har Mahadev!
Bhole Baba Is with you RG! pic.twitter.com/NV8dqzROmj
— Sadhavi Khosla (@sadhavi) September 7, 2018
केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह के द्वारा राहुल गांधी की तस्वीर पर सवाल उठाने का भी मिहिर पटेल ने जवाब दिया. उन्होंने कहा कि हमने कई एंगलों से तस्वीरें खींची थी, ऐसे में परछाई का आना या ना आना, धूप पर निर्भर होता है. उन्होंने कहा कि ये फोटोशॉप नहीं है. ये तस्वीरें हमारे ही फोन से खींची गई हैं.