कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी इन दिनों कैलाश मानसरोवर की यात्रा पर हैं. राहुल लगातार ट्विटर के जरिए कैलाश से तस्वीरें साझा कर रहे हैं. गुरुवार को भी कांग्रेस अध्यक्ष ने कैलाश की तस्वीर साझा की. उन्होंने लिखा कि इस विशालकाय पर्वत की शरण में आना सौभाग्य की बात है.
It is so humbling to be walking in the shadow of this giant. #KailashYatra pic.twitter.com/SGbP1YWb2q
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) September 6, 2018
कांग्रेस अध्यक्ष ने बुधवार को भी इससे जुड़ा ट्वीट किया था. बुधवार को राहुल ने लिखा था कि एक इंसान तब ही कैलाश जाता है, जब उसे बुलावा आता है. मैं काफी खुश हूं कि मुझे ये मौका मिला है, जो भी मैं यहां देखूंगा वह आपके साथ साझा करने की कोशिश करूंगा. #KailashYatra
खाने को लेकर हुआ विवाद...
राहुल गांधी के नेपाल दौरे पर विवाद भी हुआ. सोशल मीडिया पर लगातार इस बात की चर्चा होने लगी कि राहुल ने नेपाल में यात्रा के दौरान ही नॉनवेज खाया था. दरअसल, नेपाल पहुंचकर राहुल गांधी ने काठमांडू के आनंद भवन स्थित वूटू फूड बुटिक में खाना खाया. राहुल गांधी के इसी खाने पर विवाद हो गया.
नेपाली मीडिया में खबर छपी कि राहुल गांधी ने नॉनवेज यानी मांसाहारी खाना खाया था. जिसको लेकर विवाद हुआ था. हालांकि, बाद में होटल की तरफ से सफाई भी दी गई थी. सफाई में कहा गया था कि राहुल गांधी को किसी तरह का नॉनवेज खाना नहीं परोसा गया था. गौरतलब है कि राहुल गांधी की कैलाश मानसरोवर यात्रा 12 दिन की है.