scorecardresearch
 

कर्नाटक: चुनाव से पहले मठ में राहुल, PM मोदी को पढ़ाया धर्म का पाठ

राहुल गांधी ने कहा कि 14 साल के बच्चे को अपने धर्म का मतलब समझ आता है, मगर देश के प्रधानमंत्री को अपने धर्म की समझ नहीं है.

Advertisement
X
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी

Advertisement

विधानसभा चुनाव के मद्देनजर कर्नाटक दौरे पर गए कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी बुधवार को चिकमंगलूर पहुंचे. वो यहां पहले श्रृंगेरी मठ गए. इसके बाद उन्होंने एक जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने अपनी दादी और देश की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी को अतीत में आशीर्वाद देने के लिए चिकमंगलूर की जनता का शुक्रिया अदा किया.

दरअसल, इंदिरा गांधी 1977 में आपातकाल लगाने के बाद 1978 के लोकसभा चुनाव में चिकमंगलूर से लड़ी थीं और जीत दर्ज की थी. ये वो दौर था जब आपातकाल लगाने के लिए इंदिरा गांधी को लेकर देश में नकारात्मक माहौल पनप रहा था. राहुल ने उस चुनाव को याद करते हुए कहा कि आपने मुसीबत के समय इंदिरा जी का साथ दिया था और इस बात को मैं कभी नहीं भूल सकता. राहुल ने कहा, 'जब भी आपको मेरी जरूरत होगी, आपके एक इशारे पर मैं आपके सामने खड़ा हो जाऊंगा.'

Advertisement

मोदी को पढ़ाया धर्म का पाठ

इस दौरान राहुल गांधी ने श्रृंगेरी मठ का एक किस्सा भी सुनाया और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आलोचना की. उन्होंने बताया, 'आज श्रृंगेरी मठ में दर्शन के दौरान मैंने देखा कि वहां जरूरतमंद बच्चों को पढ़ाया जाता है. मैंने उन बच्चों से पूछा कि धर्म क्या है, तब एक चौदह साल ने धर्म का अर्थ सत्यमेव जयते बताया. सभी बच्चों ने सत्य को ही धर्म की व्याख्या बताया.'

राहुल गांधी ने बच्चे का ये उदाहरण देते हुए कहा कि 14 साल के बच्चे को अपने धर्म का मतलब समझ आता है, मगर देश के प्रधानमंत्री को अपने धर्म की समझ नहीं आती है. पीएम मोदी को धर्म का पाठ पढ़ाते हुए राहुल ने आगे कहा कि हिंदुस्तान अपने प्रधानमंत्री से प्यार की भाषा सुनना चाहता है, ना कि नफरत की भाषा और यही धर्म की व्याख्या है.

राहुल ने ये भी कहा कि अमेरिका के राष्ट्रपति समझ सकते हैं कि हिंदुस्तान के मजदूर-किसान और आप लोगों ने हिंदुस्तान को खड़ा किया है. जबकि हमारा प्रधानमंत्री जी करोड़ों हिंदुस्तानियों का अपमान करते हैं. मोदीजी जब कहते हैं कि 70 साल में कुछ नहीं हुआ तो इसका मतलब, आपके दादा-दादी, माता-पिता ने कुछ नहीं किया.

Advertisement

बता दें कि कर्नाटक विधानसभा चुनाव में कम ही वक्त बचा है. ऐसे में राहुल गांधी ने गुजरात के चुनाव में सॉफ्ट हिंदुत्व का जो पैंतरा अपनाया था, उसी तर्ज पर वो कर्नाटक के दौरे करते नजर आ रहे हैं.

Advertisement
Advertisement