कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी होली का जश्न मनाने के लिए देश से बाहर चले गए हैं. हालांकि वह उस समय छुट्टी पर निकले हैं, जब उन्हीं की पार्टी के दिग्गज नेता पी. चिंदबरम के बेटे को होली के समय जेल में रहना होगा.
राहुल ने होली से एक दिन पहले बृहस्पतिवार को ट्वीट कर लोगों को जानकारी दी कि उनकी नानी 93 साल की है, होली के इस वीकेंड पर वह उन्हें सरप्राइज करने जा रहे हैं. वह उन्हें गले लगाने का और ज्यादा इंतजार नहीं कर सकते.
अपने इसी ट्वीट पर उन्होंने सभी को होली की शुभकामनाएं भी दीं.
My Nani is 93. She’s the kindest soul ever. This Holi weekend, I’m going to surprise her! I can’t wait to give her a hug.... #HappyHoli to all of you. Have a joyful celebration..
— Office of RG (@OfficeOfRG) March 1, 2018
यह दिलचस्प है कि पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व गृह तथा वित्त मंत्री पी. चिदंबरम के बेटे कार्ति को जिस समय 5 दिन के लिए सीबीआई की रिमांड में भेजा गया, करीब-करीब उसी समय राहुल गांधी ने ट्वीट कर होली अपनी नानी के साथ मनाने की जानकारी दी. हालांकि इस पर सोशल मीडिया में कुछ चटखारे भी लिए गए.
Seedha seedha bolo na vacation pe ja raha hoon. Nani toh sirf ek bahana hai 😃
— Amit A (@Amit_smiling) March 1, 2018
होली में सबलोग अपने घर हाई जाना पसंद करते है
अब ये बात उस व्यक्ति पे निर्भर करता है किसका घर कहाँ है
— hema rani (@hema4pk) March 1, 2018
अक्ल घर पर ही छोड़कर आना बेटा surprise को खुलेआम announce करने वाले प्राणी,
अकलमदों का सरदार
— 😆राहुलेन्द्र आलूबली 😆 (@weluvnamo) March 1, 2018
खैर, कार्ति की होली जेल में मनेगी और राहुल अपनी नानी के यहां रहेंगे.Italian grannies play Holi? 🙄
— MumbaiMeriJaan (@BP_speak) March 1, 2018