कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने कश्मीर मसले पर एक बार फिर केंद्र सरकार को घेरा है. राहुल ने मोदी सरकार पर कश्मीर के हालात संभाल पाने में नाकाम करार दिया है.
चेन्नई में राहुल गांधी ने ये भी बताया कि कश्मीर के हालात को लेकर उन्होंने रक्षा मंत्री अरुण जेटली को आगाह किया था. राहुल ने बताया, '6-7 महीने पहले अरुण जेटली मुझसे मिले, मैंने उनसे कहा कि आप कश्मीर को सही तरीके से हैंडल नहीं कर रहे हैं और उसे आग में झोंक रहे हैं.'
About 6,7 months ago Arun Jaitley came to see me, I told him they are mishandling Kashmir & are going to set Kashmir on fire: Rahul Gandhi pic.twitter.com/APnIXtUQt2
— ANI (@ANI_news) June 4, 2017
राहुल गांधी ने बताया कि उनके इस बयान का अरुण जेटली ने जवाब देते हुए कहा कि कश्मीर में शांतिपूर्ण हालात हैं.
कश्मीर पर राजनीति का आरोप
राहुल गांधी ने एनडीए सरकार पर कश्मीर समस्या पर राजनीति करने का भी आरोप लगाया. राहुल ने कहा कि एनडीए सरकार कश्मीर में राजनीतिक हितों के चलते देश के लिए समस्या पैदा कर रही है. राहुल ने कहा, 'कश्मीर भारत की ताकत है और मौजूदा सरकार कश्मीर को देश की कमजोरी बना रही है.'
बता दें केंद्र सरकार लगातार कश्मीर के हालात पर काबू पाने का दावा कर रही है. गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने आजतक के मंच पर ऐलान किया था कि कश्मीर का स्थायी समाधान निकाला जाएगा. जबकि विपक्षी दल कश्मीर में बढ़ रही पत्थरबाजी और आतंकी घटनाओं के आधार पर मोदी सरकार की कश्मीर नीति को फेल बताने का कोई मौका नहीं चूक रही है.