कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने ओडिशा में चुनावी बिगुल फूंक दिया है. शुक्रवार को भुवनेश्वर में रैली करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि मैं ओडिशा के किसानों से कहना चाहता हूं, 2-3 महीने बचे हैं, मेरी बात ध्यान से सुनो, जैसे ही यहां कांग्रेस सरकार बनी, तो 11वें दिन नहीं 1,2,3,4,5,6,7,8,9,10 सिर्फ 10 दिन में किसानों का कर्ज माफ कर दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि ओडिशा गरीब प्रदेश नहीं है, बल्कि यहां की जनता गरीब है.
बीजेपी पर निशाना साधते हुए राहुल गांधी ने कहा कि हिंदुस्तान में भाजपा और आरएसएस के लोग सिर्फ लड़वाने का काम करते हैं. प्रधानमंत्री मोदी कहते हैं कि मैं किसान की मदद करूंगा, उनके जूनियर पार्टनर नवीन पटनायक कहते है कि मैं किसान की मदद करूंगा, लेकिन किसानों की मदद कोई नहीं करता है. मैं आपको भरोसा दिलाता हूं कि हमारी सरकार आएगी तो किसानों का कर्ज 10 दिन में माफ कर दिया जाएगा.
बीजेपी नेता मेरा उड़ाते थे मजाक#WATCH:Rahul Gandhi says in Bhubaneswar,"I want to tell farmers of Odisha,2-3 months are left, listen to me carefully, as soon as Congress govt is formed here,you count till 10. Not 11, only 10. 1,2,3,4,5,6,7,8,9,10. Within 10 days,Congress will waive off loans of Odisha farmers" pic.twitter.com/g5KuN3Paf8
— ANI (@ANI) January 25, 2019
उन्होंने कहा कि किसान के सामने बड़ी समस्या है. किसान को रास्ता नहीं दिख रहा है. भाजपा के नेताओं ने मेरा मज़ाक उड़ाया था, जब मैंने कहा की 10 दिन के अंदर 3 प्रदेशों में किसान का कर्जा माफ हो जाएगा. मैं खुश हूं कि तीनों राज्यों में किसान ने हमें वोट दिया और हमने दो दिन में कर्ज माफ किया. हमारी सरकारें किसानों को सही दाम दे रही है.
R Gandhi: Chowkidaar to chor hai. Magar Odisha mein bhi chori ho rahi hai. Jo yaha aapke CM aur mantriyon ne chit fund kiya uske karan Odisha ka remote control Hindustan ke ek bhrasht chowkidaar ke haath mein hai. Jab wo button dabate hain Naveen Patnaik uthte hain, baithte hain pic.twitter.com/Uo0BQ8q8ly
— ANI (@ANI) January 25, 2019
चौकीदार के हाथ में ओडिशा का रिमोट कंट्रोल
चौकीदार चोर है का नारा दोहराते हुए राहुल गांधी ने कहा कि मगर ओडिशा में भी चोरी हो गई है, जो यहां आपके सीएम और मंत्रियों ने चिटफंड किया उसके कारण ओडिशा का रिमोट कंट्रोल हिंदुस्तान के भ्रष्ट चौकीदार के हाथ में है. जब वह बटन दबाते हैं तो नवीन पटनायक उठते और बैठते हैं.
Congress President Rahul Gandhi in Bhubaneswar: The best thing that happened to me as a politician & human being was the abuse I got from BJP & RSS, it has been the biggest gift they could give me. I look at Mr Modi when he abuses me and I feel like giving him a hug. pic.twitter.com/283JmhUrHT
— ANI (@ANI) January 25, 2019
भाजपा और आरएसएस की गाली मेरे लिए सबसे बेस्ट गिफ्ट
राहुल ने कहा कि मुझे लगता है कि वह (पीएम मोदी) मुझसे असहमत हैं और मैं उनसे असहमत हूं, और मैं उनसे लड़ूंगा और मैं यह सुनिश्चित करने की कोशिश करूंगा कि वह प्रधानमंत्री नहीं रहे, लेकिन मैं उनसे नफरत नहीं करता हूं. मैं उन्हें अपनी राय रखने का अधिकार देता हूं. उन्होंने कहा कि एक राजनेता और इंसान के रूप में मेरे साथ जो सबसे अच्छी बात हुई, वह भाजपा और आरएसएस से मुझे मिली गाली थी, यह सबसे बेस्ट गिफ्ट है जो वे मुझे दे सकते हैं. मैं पीएम मोदी को देखता हूं जब वह मुझे गाली देते हैं और तब मुझे ऐसा लगता है कि मैं उन्हें गले लगा रहा हूं.