scorecardresearch
 

मिडनाइट मार्च में बेकाबू हुए कांग्रेसी कार्यकर्ता, धरे रह गए सुरक्षा इंतजाम

इस धक्‍का मुक्‍की की घटना के बाद प्रियंका ने कांग्रेसी कार्यकर्ताओं को डांट भी लगाई. उन्‍होंने कहा- 'आप क्‍या करने आए हैं यहां उस बारे में सोचिए. अब सब चुप चाप यहां बैठेंगे. जिसको धक्‍के मारना है वो घर चला जाए.'

Advertisement
X
मार्च में पहुंचीं प्रियंका गांधी
मार्च में पहुंचीं प्रियंका गांधी

Advertisement

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी रात 12 बजे इंडिया गेट पर कैंडल मार्च करने पहुंचे. राहुल के साथ उनकी बहन प्रियंका गांधी वाड्रा भी इस मार्च में पहुंचीं. कांग्रेस के दो बड़े चेहरों को एक साथ देख भारी संख्‍या में इंडिया गेट पर पहुंचे कांग्रेसी कार्यकर्ता बेकाबू हो गए. कार्यकर्ताओं में अपने नेता के साथ सेल्‍फी खिंचाने की होड़ भी देखने को मिली. इस वजह से प्रियंका गांधी के साथ धक्‍का-मुक्‍की की स्‍थ‍िति भी पैदा हो गई. जिस पर प्रियंका ने अपनी नाराजगी भी जाहिर की.

बता दें, राहुल गांधी के मार्च की वजह से इंडिया गेट पर भारी पुलिस बल तैनात था. साथ ही प्रियंका और राहुल गांधी को भी एसपीजी सुरक्षा मिली हुई है. लेकिन बेकाबू हो चुके कार्यकर्ताओं के आगे ये सुरक्षा घेरा टूट गया. कार्यकर्ता प्रियंका गांधी के साथ फोटो खिंचाने के लिए धक्‍का मुक्‍की करते नजर आए. इस वजह से प्रियंका के साथ मौजूद उनकी बेटी रोने लगी. जिस पर प्रियंका का गुस्‍सा फूट पड़ा.

Advertisement

प्रियंका ने कांग्रेसी कार्यकर्ताओं को डांटा

इस धक्‍का मुक्‍की की घटना के बाद प्रियंका ने कांग्रेसी कार्यकर्ताओं को डांट भी लगाई. उन्‍होंने कहा- 'आप क्‍या करने आए हैं यहां उस बारे में सोचिए. अब सब चुप चाप यहां बैठेंगे. जिसको धक्‍के मारना है वो घर चला जाए.'

राहुल के साथ भी हुई धक्‍का-मुक्‍की

प्रियंका के साथ ही राहुल गांधी के साथ भी धक्‍का-मुक्‍की हुई. आलम ये था कि राहुल गांधी का कुछ दूर चलना भी मुश्‍किल हो रहा था. कांग्रेसी कार्यकर्ता राहुल को चारों तरफ से घेरे हुए थे. इस वजह से एसपीजी को भी काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ा.

बैरिकेड पर चढ़े कांग्रेस कार्यकर्ता

इंडिया गेट पर भारी संख्‍या में जुटे कांग्रेसी कार्यकर्ता पूरी तरह से बेकाबू नजर आ रहे थे. इनमें से कई कांग्रेस का झंडा लेकर बैरिकड पर भी चढ़ गए. वहीं, कई कार्यकर्ता बैरिकेड को गिराकर आगे बढ़ गए.

Advertisement
Advertisement