सार्वजनिक-राजनीतिक जीवन से 55 दिनों की छुट्टी के बाद कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी बुधवार को वापस लौट सकते हैं. 'द टाइम्स ऑफ इंडिया' ने कांग्रेस सूत्रों के हवाले से यह खबर दी है.
पहले यह खबर थी कि राहुल 12 या 13 अप्रैल को सामने आ सकते हैं. लेकिन अब कांग्रेस सूत्रों ने उनकी वापसी का नया शेड्यूल बताया है. अंबेडकर जयंती से जुड़ी उच्चस्तरीय बैठक में भी हिस्सा न लेकर राहुल ने अपनी वापसी के संबंध में जारी कयासों को बनाए रखा है. हालांकि 19 अप्रैल को कांग्रेस की किसान रैली में उनकी मौजूदगी लगभग तय मानी जा रही है.
सूत्रों ने बताया कि राहुल के बुधवार को लौटने की संभावना है. वहीं सोमवार को वरिष्ठ कांग्रेसी नेता एके एंटनी राहुल की वापसी से जुड़े मीडिया के सवालों से जूझते दिखे. उन्होंने कहा, 'कितनी बार यह बात साफ करनी पड़ेगी. राहुल निश्चित रूप से 19 अप्रैल की रैली में आएंगे.'
राहुल के छुट्टी पर जाने को लेकर राजनीतिक गलियारों में तरह-तरह के कयास लगाए जा रहे हैं. कुछ लोग मानते हैं कि राहुल हार का ठीकरा अपने सिर फोड़े जाने से नाराज थे और इसीलिए छुट्टी पर चले गए थे. वहीं कुछ का मानना है कि 'रिलॉन्चिंग' के मकसद से तय प्लान के तहत वह छुट्टी पर गए हैं और इस दौरान वह अपनी समझदारी, भाषण और कार्यशैली को मजबूत बना रहे हैं. कुछ लोग उनके बहुत जल्दी कांग्रेस अध्यक्ष का पद संभालने की भविष्यवाणी भी कर रहे हैं.