scorecardresearch
 

राहुल को मिल सकती है कांग्रेस की कमान, प्रियंका भी आएंगी साथ

कांग्रेस के युवराज राहुल गांधी के अचानक छुट्टी पर जाने से उठे विवाद पर विराम लग सकता है. सूत्रों के मुताबिक पार्टी ने अपने उपाध्यक्ष को मना लिया है. राहुल जल्द ही छुट्टियों से लौटेंगे. बताया जा रहा है राहुल को पार्टी पूरी तरह कमान सौंप सकती है. राहुल के लौटते ही पार्टी में भारी बदलाव देखने को मिल सकता है. खबरों की मानें तो प्रियंका गांधी भी आधिकारिक तौर पर कांग्रेस में शामिल हो सकती हैं.

Advertisement
X
राहुल गांधी
राहुल गांधी

कांग्रेस के 'युवराज' राहुल गांधी के अचानक छुट्टी पर जाने से उठे विवाद पर विराम लग सकता है. सूत्रों के मुताबिक, पार्टी ने अपने उपाध्यक्ष को मना लिया है. राहुल जल्द ही छुट्टियों से लौटेंगे. बताया जा रहा है राहुल को पार्टी पूरी तरह कमान सौंप सकती है. राहुल के लौटते ही पार्टी में भारी बदलाव देखने को मिल सकता है. खबरों की मानें तो प्रियंका गांधी भी आधिकारिक तौर पर कांग्रेस में शामिल हो सकती हैं.

Advertisement

पार्टी की कमान हाथ में आने के बाद राहुल अपने हिसाब से टीम बनाना चाहेंगे. पार्टी में ऐसी भी चर्चा है कि सोनिया गांधी आने वाले समय में पार्टी महासचिवों को इस्तीफे का संकेत दे सकती हैं ताकि राहुल के लिए अपनी टीम चुनने का रास्ता साफ हो सके. राहुल की टीम में जहां एक ओर पार्टी के युवा नेतृत्व को जिम्मेदारी मिलने की बात कही जा रही है तो दूसरी ओर चर्चा यह भी है कि राहुल कभी गांधी परिवार के बेहद भरोसमंद रहे सिपहसालारों को भी अपनी टीम में महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दे सकते है. इसमें सोनिया गांधी के भरोसमंद वी. जॉर्ज से लेकर इंदिरा गांधी के नजदीकी रहे आर. के. धवन तक का नाम सामने आ रहा है. इसके साथ ही पार्टी के कुछ सीनियर नेताओं की छुट्टी हो सकती है.

Advertisement

गौरतलब है कि सोनिया गांधी की टीम के कुछ सदस्यों और पार्टी में फिलहाल अहम पदों पर बैठे नेताओं से राहुल के विचार मेल नहीं खाते. बताया जा रहा है कि संगठन के आगामी फेरबदल में सोनिया चरणबद्ध तरीके से बदलाव की पक्षधर हैं, जबकि राहुल ऐसा नहीं चाहते.

पार्टी में राहुल की ताजपोशी का अब बस वक्त तय किया जाना बाकी है. सोनिया गांधी सेहत के कारण उतनी सक्रिय नहीं रह पा रही हैं. पार्टी के एक सीनियर नेता का कहना था कि इस साल राहुल गांधी को पार्टी की कमान मिलना तय है. गौरतलब है कि राहुल के अचानक छुट्टी पर जाने को लेकर एक वजह कांग्रेस अध्यक्ष और उपाध्यक्ष में वैचारिक मतभेद भी माना जा रहा है.

Live TV

Advertisement
Advertisement