scorecardresearch
 

युवा सांसदों को राहुल का मंत्र- बीजेपी के 'ट्रैप में न फंसें'

राहुल ने सांसदों को बीजेपी नेताओं के गुस्से का जवाब प्यार से देने का मंत्र देते हुए कहा कि उन्हें बीजेपी की सुनकर उनके एजेंडे में नहीं उलझना चाहिए.

Advertisement
X
फाइल फोटो
फाइल फोटो

Advertisement

गुजरात चुनाव नतीजों के बाद कांग्रेस के नवनिर्वाचित अध्यक्ष राहुल गांधी ने अब भविष्य की रणनीति पर काम शुरू कर दिया है. गुजरात चुनाव में वहां की युवा तिकड़ी हार्दिक पटेल, अल्पेश ठाकोर और जिग्नेश मेवाणी के बाद राहुल ने अपनी पार्टी के युवाओं पर फोकस किया है.

राहुल गांधी ने बुधवार रात कांग्रेस पार्टी ने 9 युवा सांसदों से मुलाकात की. अध्यक्ष पद संभालने के बाद राहुल की ये ऐसी पहली मुलाकात है. इस मीटिंग में राहुल ने युवा सांसदों को भविष्य के लिए मंत्र भी दिया.

युवा सांसदों से मिठाई और कॉफी पर मीटिंग में राहुल ने कहा कि कांग्रेस की लड़ाई भले ही बीजेपी से है लेकिन पार्टी नेताओं को बीजेपी की नहीं बल्कि जनता की सुननी चाहिए. राहुल ने इस बात पर भी जोर दिया कि सांसदों को जनता की समस्याओं का निदान करना चाहिए.

Advertisement

पार्टी के युवा सांसदों ने राहुल गांधी की तारीफ भी की. उन्होंने गुजरात चुनाव में बीजेपी को जमकर चुनौती देने के लिए सराहा. इस पर राहुल ने कहा कि लड़ने से ही जीत मिलती है. राहुल ने कहा कि उन्होंने गुजरात से यही सीखा है कि मेहनत करने से सफलता जरूर मिलती है, भले ही देर से मिले.

राहुल का मंत्र

राहुल ने सांसदों को बीजेपी नेताओं के गुस्से का जवाब प्यार से देने का मंत्र देते हुए कहा कि उन्हें बीजेपी की सुनकर उनके एजेंडे में नहीं उलझना चाहिए. बैठक में 9 सांसदों ने राहुल गांधी को गुड लक के लिहाज से दो कॉफी कप भी दिए, जिसपर सभी सांसदों के दस्तखत भी हैं. अध्यक्ष बनने के बाद राहुल सबसे मुलाकात कर रहे हैं ताकि अनुपलब्ध रहने का ठप्पा उनपर न लगने पाए. वो एक ऐसे अध्यक्ष के रूप में खुद को दिखना चाहते हैं जो पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं के लिए हर वक्त हाजिर हैं.

Advertisement
Advertisement