scorecardresearch
 

पंजाब के गांव में राहुल ने की चौपाल बैठक, बोले- किसानों के लिए लड़ती रहेगी कांग्रेस

कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने पंजाब के मनावाला गांव में चौपाल बैठक की. इस बैठक में राहुल ने कहा कि कांग्रेस किसान, मजदूर व गरीबों के लिए लड़ती रहेगी.

Advertisement
X

कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने पंजाब के मनावाला गांव में चौपाल बैठक की. इस बैठक में राहुल ने कहा कि कांग्रेस किसान, मजदूर व गरीबों के लिए लड़ती रहेगी.

Advertisement

राहुल ने गांववालों के बीच चौपाल में कहा, 'पंजाब में हमें एक होकर लड़ना होगा. सबने मुझे भरोसा दिलाया कि सब एक होकर लड़ेंगे.

पीड़ित किसान परिवार से की मुलाकात
कांग्रेस उपाध्यक्ष ने शुक्रवार को पंजाब के बठिंडा जिले में उस किसान परिवार से मुलाकात की, जिसने कर्ज के बोझ के चलते खुदकुशी कर ली थी. राहुल ने पंजाब कांग्रेस के प्रमुख प्रताप सिंह बाजवा तथा प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह के साथ किसान जगदेव सिंह के परिजनों से मुलाकात की. जगदेव कर्ज का बोझ व फसलों की बर्बादी को सह नहीं सके और उन्होंने आत्महत्या कर ली थी.

एक लाख रुपये की सहायता
राहुल गांधी ने किसान के परिवार को एक लाख रुपये वित्तीय सहायता दी और उनकी दुर्दशा को सरकार के सामने उठाने का भरोसा दिलाया.

दमदम साहिब में मत्था टेका
बाद में कांग्रेस उपाध्यक्ष ने तख्त श्री दमदम साहिब में मत्था टेका, जो सिख धर्म के पांच तख्तों में से एक है और एक महत्वपूर्ण धर्मस्थल है. उन्होंने गुरुद्वारा में अन्य नेताओं के साथ लंगर में भाग लिया.

Advertisement
Advertisement