कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी सोमवार सुबह दिल्ली के रघुवीर नगर पहुंच गए और यहां रेहड़ी-पटरी वालों से मुलाकात की.
राहुल ने पहले इलाके के एक मंदिर में गए और वहां पूजा-अर्चना की. इसके बाद उन्होंने कपड़ा मार्केट में रेहड़ी-पटरी लगाने वाले लोगों से मुलाकात की. दरअसल यहां लोग पहले शेड में रेहड़ी-पटरी लगाते थे, लेकिन बीजेपी शासित एमसीडी ने उन्हें ऐसा करने से रोक दिया है.
राहुल इसी सिलसिले में यहां लोगों से मुलाकात करने पहुंचे . उन्होंने स्थानीय लोगों से मामले पर बातचीत की और उन्हें इस दिशा में सार्थक पहल करने का भरोसा जताया.
Rahul Gandhi to meet street vendors, visits a temple in Raghubir Nagar (Delhi) pic.twitter.com/4RKfb8DN9S
— ANI (@ANI_news) July 13, 2015
गरीबों को दबाया जा रहा है: राहुलRahul Gandhi meets street vendors outside a temple in Raghubir Nagar (Delhi) pic.twitter.com/9vf1Y5Yltx
— ANI (@ANI_news) July 13, 2015
इस दौरान राहुल के साथ खड़ी एक स्थानीय महिला ने कहा, 'ये गरीबों के नेता हैं. हमारी रोजी-रोटी छीन ली गई है.' राहुल ने उस महिला से कहा, 'आपने आदेश दे दिया है तो मैं अब इस दिशा में जरूर कोई रास्ता निकालूंगा.' इस दौरान राहुल के साथ कांग्रेस नेता अजय माकन और पीसी चाको भी मौजूद थे.