scorecardresearch
 

दिल्ली में रेहड़ी-पटरी वालों से मिले राहुल, बोले-'गरीबों को नहीं मिल रही शहर में जगह'

कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी सोमवार सुबह दिल्ली के रघुवीर नगर पहुंच गए और यहां रेहड़ी-पटरी वालों से मुलाकात की. राहुल ने पहले इलाके के एक मंदिर में गए और वहां पूजा-अर्चना की.

Advertisement
X
Rahul Gandhi
Rahul Gandhi

कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी सोमवार सुबह दिल्ली के रघुवीर नगर पहुंच गए और यहां रेहड़ी-पटरी वालों से मुलाकात की.

Advertisement

राहुल ने पहले इलाके के एक मंदिर में गए और वहां पूजा-अर्चना की. इसके बाद उन्होंने कपड़ा मार्केट में रेहड़ी-पटरी लगाने वाले लोगों से मुलाकात की. दरअसल यहां लोग पहले शेड में रेहड़ी-पटरी लगाते थे, लेकिन बीजेपी शासित एमसीडी ने उन्हें ऐसा करने से रोक दिया है.

राहुल इसी सिलसिले में यहां लोगों से मुलाकात करने पहुंचे . उन्होंने स्थानीय लोगों से मामले पर बातचीत की और उन्हें इस दिशा में सार्थक पहल करने का भरोसा जताया.

गरीबों को दबाया जा रहा है: राहुल
उन्होंने कहा, 'यहां पहले इनके पास शेड हुआ करते थे. वे छीन लिए गए हैं. इसलिए इन्होंने मुझे बुलाया है और अपनी समस्याएं समझाई हैं. यहां गरीब लोगों को शहर में जगह नहीं दी जा रही है, उन्हें दबाया जा रहा है. इसलिए यहां आया हूं.' इस दौरान राहुल के साथ खड़ी एक स्थानीय महिला ने कहा, 'ये गरीबों के नेता हैं. हमारी रोजी-रोटी छीन ली गई है.' राहुल ने उस महिला से कहा, 'आपने आदेश दे दिया है तो मैं अब इस दिशा में जरूर कोई रास्ता निकालूंगा.' इस दौरान राहुल के साथ कांग्रेस नेता अजय माकन और पीसी चाको भी मौजूद थे.

 

Advertisement
Advertisement