कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के मेघालय में मंगलवार शाम को म्यूज़िक कॉन्सर्ट के दौरान करीब 63 हजार रुपए की जैकेट पहनने को लेकर सियासत तेज हो गई है. बीजेपी नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने राहुल पर तंज कसा है. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी के महंगे कपड़े कहां से आते हैं ये सबको पता हैं. उनके विदेशी बैंकों में अरबों रुपये पड़े हुए हैं. विदेशी बैंकों में उनका कितना पैसे जमा हैं इसकी जानकारी जल्दी सबके सामने आएगी.
मंत्रियों को नहीं पहनना चाहिए सूट- बूट
उन्होंने कहा कि ये जो वो कपड़े पहन रहे हैं. नेशनल हेराल्ड केस का पैसा हैं. राहुल गांधी को क्या पता हैं सूट-बूट की सरकार क्या होती है. पीएम ने एक बार किसी भक्त के दिए सूट को पहन लिया था, लेकिन उसके बाद कभी भी उन्होंने उस तरह के कपड़े नहीं पहने. साथ ही उन्होंने कहा, 'मैं जरूर कहूंगा कि मंत्रियों को सूट-बूट नहीं पहना चाहिए. उनको भारतीय संस्कृति के कपड़े पहने चाहिए.'
वहीं बीजेपी नेता विनय कटियार ने कहा कि राहुल गांधी बताए कि इतनी महंगी जैकेट कहां से आई हैं. इतने महंगे कपड़ों का हिसाब वो अपने इनकम टैक्स में भी बताते हैं या नहीं.
केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा कि राहुल गांधी हमें टार्गेट करते थे लेकिन हम उन्हें नहीं करेंगे. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी कौन सी जैकेट पहनते हैं, कौन सा पैकेट रखते हैं, उनको ये देखना चाहिए देश क्या चाहता इसको समझे तो अच्छा रहेगा.
बता दें कि राहुल गांधी इन दिनों मेघालय के दौरे पर हैं. राहुल ने मंगलवार से यहां अपने चुनाव अभियान की शुरुआत की. इस दौरान मंगलवार शाम राहुल ने यहां एक म्यूज़िक कॉन्सर्ट सेलिब्रेशन ऑफ पीस में हिस्सा लिया और गाना भी गाया. राहुल कार्यक्रम में एक जैकेट पहने हुए नज़र आए. इस पर मेघालय बीजेपी ने का दावा है कि राहुल ने इस कार्यक्रम में जो जैकेट पहनी है, वह करीब 63 हजार रुपए की है.
मेघालय बीजेपी के ट्विटर अकाउंट से राहुल और उस जैकेट की तस्वीर पोस्ट की गई है. पोस्ट में जैकेट का दाम भी दिखाया गया है. पोस्ट में लिखा है कि राहुल की सूट-बूट की मेघालय सरकार, भ्रष्टाचार की आदी है. हमसे जवाब मांगने की बजाय कांग्रेस सरकार को अपना रिपोर्ट कार्ड देना चाहिए.