‘अच्छे दिन आने वाले हैं’...चौंकिए नहीं, यहां 2014 लोकसभा चुनाव में नरेंद्र मोदी के कैम्पेन के सबसे चर्चित जुमले की बात नहीं हो रही, यहां बात कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की हो रही है. दरअसल बद्रीनाथ मंदिर के पुजारी ने राहुल गांधी से मिल कर कहा है कि उनके अच्छे दिन आने वाले हैं.
खुद को जनेऊधारी हिंदू ब्राह्मण, रुद्राक्षधारी शिवभक्त बता चुके राहुल गांधी ने अब बद्रीनाथ मंदिर के पुजारी से मुलाकात की. मुलाकात में बाकायदा पत्री के साथ आये पुजारी ने राहुल को बताया कि, ‘अब आने वाला वक्त अच्छा है, खासकर 2019 चुनाव में अच्छा समय रहेगा.’
बद्रीनाथ के पुजारी राहुल के पास तमाम पुरानी तस्वीरों के साथ आए थे. पुजारी ने बताया कि जवाहर लाल नेहरू, इंदिरा गांधी और राजीव गांधी का पूजा-पाठ बद्रीनाथ मंदिर में उनके पिता ने ही कराया था. बद्रीनाथ मंदिर में जब राहुल की दादी इंदिरा गांधी गई थीं तो पुजारी ने अपने पिता के साथ उनकी तस्वीरें भी राहुल को दिखाईं.
इसी के साथ पुजारी ने राहुल को बद्रीनाथ दर्शन के लिए आने को भी कहा. राहुल 2015 में केदारनाथ यात्रा पर गए थे तो दस किलोमीटर पैदल चले थे. अभी हाल में उन्होंने कहा है कि कर्नाटक विधानसभा चुनाव खत्म होने के बाद वे कैलाश मानसरोवर की यात्रा पर जाएंगे. गुजरात चुनाव प्रचार हो या कर्नाटक चुनाव प्रचार राहुल तमाम मंदिरों और मठों के दर्शन करते नजर आए हैं.
पुजारी अपने साथ राहुल का 1 जनवरी 2013 का भेजा हुआ बधाई संदेश भी लेकर आए थे. पुजारी के मुताबिक राहुल गांधी के दफ्तर से ही उनको बुलावा आया था, जिसके बाद बद्रीनाथ मंदिर में गांधी-परिवार के पुजारी के तौर पर वो राहुल से मिलने आए.
बीते साल गुजरात चुनाव के दौरान राहुल सॉफ्ट हिंदुत्व की लाइन पर चलते नजर आए. हालांकि राहुल का कहना था कि वो शुरू से ही शिवभक्त रहे हैं और गुजरात चुनाव से बहुत पहले 2015 में ही केदारनाथ यात्रा पर गए थे.
दरअसल, 2014 लोकसभा चुनाव में कांग्रेस की हार के कारणों का विश्लेषण करने के लिए पार्टी के वरिष्ठ नेता एके एंटनी की अगुआई में कमेटी का गठन किया गया था. एंटनी कमेटी ने हार के कारणों में एक बताया था कि कांग्रेस और गांधी परिवार पर मुस्लिम तुष्टिकरण के आरोपों के चलते हिंदू विरोधी छवि बनना. इसी के बाद राहुल ने केदारनाथ की यात्रा की और फिर लगातार राहुल कुछ ऐसा करते नजर आते है कि उनकी छवि बदली हुई दिखे. ऐसे में कैलाश मानसरोवर की यात्रा के बाद 'शिवभक्त' राहुल आने वाले वक्त में बद्रीनाथ दर्शन के लिए भी जा सकते हैं.