scorecardresearch
 

जंतर-मंतर पर नॉर्थ-ईस्‍ट के छात्रों से मिले राहुल गांधी

नॉर्थ-ईस्‍ट के छात्रों के साथ दिल्‍ली में दुर्व्‍यवहार के बढ़ते मामलों की गंभीरता को भांपते हुए सोमवार को कांग्रेस के उपाध्यक्ष राहुल गांधी खुद जंतर-मंतर पहुंचे. जंतर-मंतर पर नॉर्थ-ईस्ट के छात्र धरना दे रहे थे. राहुल गांधी छात्रों के साथ बैठे, उनकी बात सुनी और कहा कि वे छात्रों के ज्ञापन पर गौर कर रहे हैं.

Advertisement
X
राहुल गांधी
राहुल गांधी

नॉर्थ-ईस्‍ट के छात्रों के साथ दिल्‍ली में दुर्व्‍यवहार के बढ़ते मामलों की गंभीरता को भांपते हुए सोमवार को कांग्रेस के उपाध्यक्ष राहुल गांधी खुद जंतर-मंतर पहुंचे. जंतर-मंतर पर नॉर्थ-ईस्ट के छात्र धरना दे रहे थे. राहुल गांधी छात्रों के साथ बैठे, उनकी बात सुनी और कहा कि वे छात्रों के ज्ञापन पर गौर कर रहे हैं.

Advertisement

राहुल गांधी ने जंतर-मंतर पर छात्रों को भरोसा दिलाया कि उनके हितों की रक्षा की जाएगी. उन्होंने कहा कि पूरा भारत एक है. यहां भेदभाव की कोई गुंजाइश नहीं है. राहुल ने कहा कि इस मामले की जांच के लिए एक कमेटी बननी चाहिए और न्याय होना चाहिए.

इससे पहले राहुल गांधी ने गृहमंत्री सुशीलकुमार शिंदे से मुलाकात की और इस मामले में जल्द कार्रवाई करने को कहा. बता दें कि अरुणाचल प्रदेश के कांग्रेस विधायक नीडो पवित्रा के बेटे निडो तानिया के साथ दिल्ली के लाजपत नगर इलाके में दो दुकानदारों ने 29 जनवरी को मारपीट की. इसके बाद अगले दिन अस्पताल में नीडो ने दम तोड़ दिया था. इसी के विरोध में नॉर्थ-ईस्ट के छात्र धरने पर बैठे हैं और कार्रवाई की मांग कर रहे हैं.

इसके अलावा, दिल्ली हाईकोर्ट ने पिछले सप्ताह अरुणाचल प्रदेश के इस 18 वर्षीय छात्र की मौत के मामले में राज्य सरकार, केंद्र और पुलिस से सोमवार को जवाब तलब किया था. इन्हें अब पांच फरवरी तक जवाब देना है.

Advertisement
Advertisement