scorecardresearch
 

राहुल ने मिजोरम की जगह मणिपुर लिखा, बीजेपी बोली उन्हें पूर्वोत्तर का ज्ञान नहीं

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने सोमवार को अपने फेसबुक पोस्ट में एक खबर साझा करते समय मिजोरम की जगह मणिपुर लिख दिया. हालांकि बाद में उन्होंने गलती सुधारी.

Advertisement
X
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी (फाइल फोटो: पीटीआई)
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी (फाइल फोटो: पीटीआई)

Advertisement

बीजेपी और कांग्रेस दोनों ही दल एक- दूसरे पर हमले के लिए सोशल मीडिया का सहारा लेते हैं. लेकिन अगर किसी से एक गलती भी हो गई तो दूसरा उसे प्रमुखता उठाता है. कुछ ऐसा ही सोमवार को कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के साथ हुए जब उन्होंने एक फेसबुक पोस्ट में गलत राज्य नाम लिख दिया.

दरअसल एक सैनिक स्कूल की स्थापना के 50 साल बाद लड़कियों के लिए दरवाजे खोल दिए जाने की खबर को साझा करते समय राहुल गांधी ने अपने ट्वीट में मिजोरम की जगह मणिपुर लिख दिया. राहुल ने फेसबुक पोस्ट में लिखा,''अगर मौका मिले तो ऐसा कुछ भी नहीं जो लड़कियां नहीं कर सकती. मणिपुर के सैनिक स्कूल में ये लड़कियां इसका प्रमाण हैं. इन बहादुर, प्रेरित करने बच्चों को मेरी शुभकामनाएं. आप भारत का भविष्य हैं. हमें आप पर गर्व है."

Advertisement

 जबकि राहुल जिस सैनिक स्कूल की बात कर रहे थे वो मिजोरम में है न की मणिपुर में. हालांकि राहुल ने अपनी गलती में सुधार किया.

 लेकिन बीजेपी के आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने राहुल गांधी की इस चूक को उन पर निशाना साधने के अवसर के तौर पर लेते हुए ट्वीट किया कि राहुल गांधी ने मिजोरम के एक लेख साझा किया है और उन्होंने मणिपुर लिखा है. पूर्वोत्तर के बारे में उनकी अज्ञानता बड़ी समस्या है.

मालवीय यहीं नहीं रुके उन्होंने ट्वीट में फिर लिखा, 'राहुल गांधी जाइए और सौ बार लिखिए कि मिजोरम और मणिपुर पूर्वोत्तर भारत के दो अलग-अलग राज्य हैं और कांग्रेस अध्यक्ष के अपने बाकी कार्यकाल में मैं इसे याद रखूंगा.'

राहुल गांधी मध्य प्रदेश दौरे पर हैं, जहां उन्होंने उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर में पूजा अर्चना की. बीजेपी ने राहुल के मंदिर दर्शन पर भी सवाल खड़ा किया. बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने राहुल पर तीखा हमला बोलते हुए उनके 'गोत्र' के बारे में पूछा है.

दूसरी तरफ मध्य प्रदेश की एक रैली में राहुल गांधी ने एक बार फिर गलती कर दी जब उन्होंने कहा मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के बेटे का नाम पनामा पेपर्स में है. राहुल की इस गलतबयानी पर मुख्यमंत्री शिवराज ने उन पर मानहानी का मुकदमा की चेतावनी दे डाली. जिसके बाद अपनी गलती का अंदाजा होने पर राहुल ने सफाई दी कि मध्य प्रदेश और बीजेपी शासित राज्यों में इतने घोटाले हुए हैं कि वह कन्फ्यूज़ हो गए थे.

Advertisement

अपनी सफाई में उन्होंने कहा कि पनामा पेपर्स लीक मामले में शिवराज सिंह के बेटे नहीं बल्कि छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री रमन सिंह के बेटे का नाम है. शिवराज सिंह का नाम तो व्यापमं घोटाले में है.

Advertisement
Advertisement