कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने एक बार फिर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह पर निशाना साधा है. राहुल ने ट्विटर अकाउंट से शिवराज के उपवास की तस्वीर और किसान आंदोलन के दौरान एक महिला पर लाठी चलाते पुलिसकर्मियों की पोस्ट किया और लिखा कि बीजेपी प्रेम फैला रही है.
उपवास पर बैठे शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट कर कहा था कि वे लोगों की समस्याओं पर चर्चा और प्रेम बांटने के लिए उपवास पर बैठे हैं.
I will be sitting here to spread love and discuss problem of people: CM @ChouhanShivraj #Shivraj4Peace pic.twitter.com/JOP7u926Rb
— CMO Madhya Pradesh (@CMMadhyaPradesh) June 10, 2017
कांग्रेस उपाध्यक्ष ने शिवराज के इसी ट्वीट पर तंज किया है. किसान आंदोलन के दौरान एक महिला पर लाठी भांजती पुलिस की तस्वीरें जोड़कर राहुल ने पोस्ट करते हुए लिखा कि बीजेपी ऐसे प्रेम फैलाती है.
दूसरी ओर कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी एक निजी दौरे पर अमृतसर पहुंचे हैं. जहां वह स्वर्ण मंदिर में मत्था टेंकेगे.