कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी नेट न्यूट्रैलिटी मुद्दे पर चर्चा चाहते हैं. इस बाबत उन्होंने लोकसभा में प्रश्न काल स्थगित करने का प्रस्ताव दिया है. राहुल गांधी ने नेट न्यूट्रैलिटी मुद्दे को लेकर स्थगन प्रस्ताव दिया है. नेट न्यूट्रैलिटी को मिल सकता है समर्थन!
जब आज तक ने राहुल गांधी से इस प्रस्ताव के बारे में पूछा तो उन्होंने कहा, 'मैं नेट न्यूट्रैलिटी मुद्दे पर सदन में अपने विचार रखूंगा.' इंटरनेट की आजादी के लिए लाखों की गुहार
इस मुद्दे पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अजय माकन ने ट्वीट किया...
आपको बता दें कि भारत में इंटरनेट इस्तेमाल करने वाले लोग इन दिनों डरे हुए हैं. क्योंकि देश की कई टेलीकॉम कंपनियों ने TRAI से ये कहा है कि वो उन्हें वेबसाइट और एप्स के लिए अलग से चार्ज करने का आदेश दें.#NetNeutrality is Mandatory to #SaveTheInternet & has long term implications if altered. LS Speaker shld allow adjournment motion by RG.
— Ajay Maken (@ajaymaken) April 22, 2015
टेलीकॉम कंपनियों के इस प्रस्ताव में ये कहा गया है कि वो वेबसाइट और एप्स बनाने वाले और उसका इस्तेमाल करने वाले, दोनों से अलग-अलग चार्ज करेंगे. ये चार्ज कंटेंट, साइट के आधार पर होगा. लेकिन देश के हर हिस्से में कंपनियों के इस प्रस्ताव की आलोचना की जा रही है. इस मुहिम में कई सितारे भी हिस्सा ले रहे हैं.