कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी अपने संसदीय क्षेत्र वायनाड के दौरे पर हैं. यहां यूडीएफ की एक सभा के दौरान राहुल गांधी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) और उसके कार्यकर्ताओं ने उनके खिलाफ देशभर में जो मुकदमे दर्ज कराए हैं उनसे वो डरे नहीं हैं बल्कि वो उन्हें 'पदक' के समान मानते हैं. उन्होंने कहा कि वो उनसे वैचारिक लड़ाई लड़ रहे हैं. राहुल ने कहा 'मैं आपको कभी नहीं भूल सकता क्योंकि आप लोग मेरे साथ खड़े हैं.'
राहुल गांधी ने गुरुवार को देश के वर्तमान आर्थिक परिदृश्य का जिक्र करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह बाहरी दुनिया से संपर्क किए बिना अपनी ही काल्पनिक दुनिया में रहते हैं. राहुल ने कहा कि उनकी पार्टी धर्म के नाम पर भेदभाव करने वाले हर व्यक्ति के खिलाफ है. उन्होंने कहा, 'हम उस भारत में विश्वास रखते हैं जो सबका है, सभी समुदाय और धर्मों का है.'
देश में आर्थिक मंदी नहीं होने के केंद्र सरकार के दावे संबंधी एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि मोदी और शाह अपनी ही कल्पना में खोए रहते हैं. उन्होंने कहा, 'उनका बाहरी दुनिया से कोई संपर्क नहीं है. वे अपनी ही दुनिया में रहते हैं और कल्पना करते रहते हैं, इसलिए देश संकट में है. अगर वे देश की जनता की सुनते तो कोई संकट नहीं होता. मोदी का शासन करने का तरीका है लोगों का ध्यान सच्चाई से हटाना.'
उन्होंने कहा कि भारतीय अर्थव्यवस्था को यूपीए सरकार ने 10 से 15 सालों में मजबूत बनाया था, लेकिन अब वो खत्म हो गया है. आर्थिक विकास दर 9% से 4% पर आ गई है. ये उन लोगों की वजह से हुआ है, जो सत्ता में है. प्रधानमंत्री और वित्त मंत्री के चलते यह स्थिति बनी है. सोचिए स्थिति कितनी हास्यास्पद है, वित्त मंत्री से प्याज की कीमतों के बारे में पूछा जाता है तो वो कहती हैं कि मैं प्याज-लहसुन नहीं खाती. ये सिर्फ अहंकार से भरा जवाब है.
(IANS के इनपुट के साथ)