scorecardresearch
 

राहुल गांधी से मिलकर खुश हुईं स्पेनिश एक्ट्रेस नतालिया रामोस

कांग्रेस उपाध्यक्ष से मिलकर खुश नजर आ रही नतालिया की प्रसन्नता का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि उन्होंने राहुल के साथ अपनी तस्वीर को ट्विटर, फेसबुक और इंस्टाग्राम के अपने सभी अकाउंट पर पोस्ट किया है.

Advertisement
X
कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के साथ नतालिया रामोस
कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के साथ नतालिया रामोस

Advertisement

कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी इस समय अमेरिका के दौरे पर हैं, जहां उनकी मुलाकात स्पेनिश-ऑस्ट्रेलियन एक्ट्रेस नतालिया रामोस से हुई है. इस बात का खुलासा खुद एक्ट्रेस नतालिया रामोस ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर तस्वीर पोस्ट करके की है.

14 सितंबर को लिखी गई पोस्ट के साथ नतालिया ने राहुल गांधी के साथ अपनी तस्वीर भी साझा की है. नतालिया ने लिखा है कि पिछली रात राहुल गांधी से मुलाकात हुई. दुनिया भर के ब्रिलिएंट थिंकर्स से मिलकर खुद को भाग्यशाली महसूस कर रही हूं. हम केवल खुले दिमाग से और खुले दिल से ही दुनिया को बेहतर बना सकते हैं. नतालिया ने अपनी पोस्ट में बर्गगुरेन इंस्टीट्यूट को भी इस मौके के लिए शुक्रिया कहा है.

कांग्रेस उपाध्यक्ष से मिलकर खुश नजर आ रही नतालिया की प्रसन्नता का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि उन्होंने राहुल के साथ अपनी तस्वीर को ट्विटर, फेसबुक और इंस्टाग्राम के अपने सभी अकाउंट पर पोस्ट किया है.

Advertisement

राहुल के साथ नतालिया की इस तस्वीर के सोशल मीडिया पर आने बाद अफवाहों का दौर शुरू हो गया. लोग राहुल और नतालिया के रिश्तों को लेकर सवाल पूछ रहे हैं.  

कौन हैं नतालिया रामोस

नतालिया नोराह रामोस कोहेन स्पेनिश-ऑस्ट्रेलियन एक्ट्रेस हैं. नतालिया के पास अमेरिका की भी नागरिकता है. एक्ट्रेस और सिंगर नतालिया ने फिल्म ब्रैट्ज में यास्मीन का किरदार निभाया था. इसके अलावा उन्होंने 2013 में वी.पी. और गैलोस हिल में भी काम किया है.

2011 में निकलोडियोन टेलीविजन सीरीज हाउस ऑफ अनुबीस में लीड कैरेक्टर नीना मार्टिन से रामोस को एक अलग पहचान मिली.

ग्लैमर की दुनिया में कदम रखने से पहले उन्होंने मियामी बीच सीनियर हाईस्कूल में पढ़ाई की. उनके पिता स्पैनिश पॉप स्टार जुआन कार्लोस रामोस हैं. जुआन को ईवान के नाम से भी जाना जाता है, जबकि उनकी मां ऑस्ट्रेलियाई हैं.

Last night with the eloquent and insightful @rahulgandhi. I feel so blessed to have the opportunity to meet and listen to so many brilliant thinkers from all parts and perspectives of the world. It is only with an open mind and open heart that we can really make the world a better place. Thank you @berggrueninst for opening mine. #IdeasMatter

Advertisement

A post shared by Nathalia Ramos (@nathaliaramos) on

बता दें कि कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी पिछले दो हफ्ते से अमेरिका के दौरे पर हैं. जहां उन्होंने इंडिया@70 कार्यक्रम के तहत यूसी बर्कले, प्रिंसटन यूनिवर्सिटी और टाइम्स स्कवॉयर में सभाओं को संबोधित किया है. कांग्रेस उपाध्यक्ष ने अपने संबोधनों में केंद्र की मोदी सरकार की कड़ी आलोचना की.

Advertisement
Advertisement