कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी इस समय अमेरिका के दौरे पर हैं, जहां उनकी मुलाकात स्पेनिश-ऑस्ट्रेलियन एक्ट्रेस नतालिया रामोस से हुई है. इस बात का खुलासा खुद एक्ट्रेस नतालिया रामोस ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर तस्वीर पोस्ट करके की है.
14 सितंबर को लिखी गई पोस्ट के साथ नतालिया ने राहुल गांधी के साथ अपनी तस्वीर भी साझा की है. नतालिया ने लिखा है कि पिछली रात राहुल गांधी से मुलाकात हुई. दुनिया भर के ब्रिलिएंट थिंकर्स से मिलकर खुद को भाग्यशाली महसूस कर रही हूं. हम केवल खुले दिमाग से और खुले दिल से ही दुनिया को बेहतर बना सकते हैं. नतालिया ने अपनी पोस्ट में बर्गगुरेन इंस्टीट्यूट को भी इस मौके के लिए शुक्रिया कहा है.
कांग्रेस उपाध्यक्ष से मिलकर खुश नजर आ रही नतालिया की प्रसन्नता का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि उन्होंने राहुल के साथ अपनी तस्वीर को ट्विटर, फेसबुक और इंस्टाग्राम के अपने सभी अकाउंट पर पोस्ट किया है.
राहुल के साथ नतालिया की इस तस्वीर के सोशल मीडिया पर आने बाद अफवाहों का दौर शुरू हो गया. लोग राहुल और नतालिया के रिश्तों को लेकर सवाल पूछ रहे हैं.
कौन हैं नतालिया रामोस
नतालिया नोराह रामोस कोहेन स्पेनिश-ऑस्ट्रेलियन एक्ट्रेस हैं. नतालिया के पास अमेरिका की भी नागरिकता है. एक्ट्रेस और सिंगर नतालिया ने फिल्म ब्रैट्ज में यास्मीन का किरदार निभाया था. इसके अलावा उन्होंने 2013 में वी.पी. और गैलोस हिल में भी काम किया है.
Last night with the eloquent and insightful Rahul Gandhi..... pic.twitter.com/3w27FBb0Pa
— Nathalia Ramos (@nathalia73) September 14, 2017
2011 में निकलोडियोन टेलीविजन सीरीज हाउस ऑफ अनुबीस में लीड कैरेक्टर नीना मार्टिन से रामोस को एक अलग पहचान मिली.
ग्लैमर की दुनिया में कदम रखने से पहले उन्होंने मियामी बीच सीनियर हाईस्कूल में पढ़ाई की. उनके पिता स्पैनिश पॉप स्टार जुआन कार्लोस रामोस हैं. जुआन को ईवान के नाम से भी जाना जाता है, जबकि उनकी मां ऑस्ट्रेलियाई हैं.
Advertisement
बता दें कि कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी पिछले दो हफ्ते से अमेरिका के दौरे पर हैं. जहां उन्होंने इंडिया@70 कार्यक्रम के तहत यूसी बर्कले, प्रिंसटन यूनिवर्सिटी और टाइम्स स्कवॉयर में सभाओं को संबोधित किया है. कांग्रेस उपाध्यक्ष ने अपने संबोधनों में केंद्र की मोदी सरकार की कड़ी आलोचना की.