गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज बैंगलोर में रैली की. बीजेपी संसदीय दल में शामिल होने के बाद मोदी ने पहली बार किसी चुनावी रैली में हिस्सा लिया. मोदी ने इस रैली में कर्नाटक के मुख्यमंत्री जगदीश शेट्टार की जमकर तारीफ की और कांग्रेस को जमकर लताड़ा.
गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को बार-बार कांग्रेस के उपाध्यक्ष राहुल गांधी पर हमला बोला. मोदी ने राहुल को उनके उस बयान के लिये आड़े हाथ लिया जिसमें कांग्रेस नेता ने कहा था कि ‘एक आदमी कुछ नहीं कर सकता’. मोदी ने राहुल गांधी पर आरोप लगाया कि उनकी पार्टी हाल ही में जयपुर में हुए सम्मेलन में किये गये वादों से पीछे हट रही है.
पांच मई को होने वाले विधानसभा चुनावों में भाजपा उम्मीदवारों के समर्थन में एक जनसभा को संबोधित करते हुये मोदी ने राहुल को ‘सोने का चम्मच लेकर पैदा हुआ नेता’ करार दिया और कहा कि ‘एक आदमी बहुत कुछ कर सकता है.’ इसके बाद मोदी ने देश के एकीकरण में सरदार बल्लभ भाई पटेल की भूमिका, पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के ‘जय जवान, जय किसान’ के नारे का उल्लेख किया जिसने देश में खाद्यान उत्पादन में क्रांति ला दी और देश आज खाद्यान के मामले में आत्मनिर्भर हो गया.
उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने जयपुर सम्मेलन में वादा किया था कि उन लोगों को टिकट नहीं दिया जायेगा जो भारी मतों से हारे हैं, कांग्रेस नेताओं के रिश्तेदार हैं और अपराधी हैं. मोदी ने कहा, ‘कांग्रेस ने अपने वादों पर पानी फेर दिया. कर्नाटक चुनाव में उसने क्या 15 हजार से अधिक वोटों से हारने वालों, कांग्रेस नेताओं के रिश्तेदारों और अपराधियों को टिकट नहीं दिया है ?.’
मोदी ने कहा कि भारत में संस्कृति यह रही है कि मां जो कुछ कहती है, बच्चे उसका पालन करते हैं. उसके बाद मोदी ने सोनिया गांधी के इस बयान का जिक्र किया कि ‘सत्ता जहर है’. उन्होंने कहा कि मां कहती हैं, ‘‘सत्ता जहर है’’ और बेटा (राहुल गांधी) पार्टी के लिए सत्ता की मांग करते हुए कर्नाटक आता है. राहुल गांधी का नाम लिए बगैर उन्होंने उनकी खिल्ली उड़ाते हुए कहा कि कांग्रेस उपाध्यक्ष तो कर्नाटक के मुख्यमंत्री जगदीश शेट्टार का नाम भी नहीं बोल पायेंगे.
उन्होंने आरोप लगाया कि राहुल ने चुनाव अभियान के दौरान कर्नाटक की छवि खराब करने की कोशिश की और उन्होंने मांग की कि वह राज्य की जनता से माफी मांगे उन्होंने टू जी घोटाले की ओर संकेत करते हुए कहा, ‘साहस तो देखिए, वे भ्रष्टाचार पर बोलते हैं.’
उन्होंने सरबजीत सिंह प्रकरण और चीनी घुसपैठ से संप्रग के निपटने के तौर तरीके की आलोचना करते हुए कहा कि देश ने ऐसी कमजोर केंद्र सरकार कभी नहीं देखी. पढ़िए बैंगलोर के चुनावी भाषण में मोदी ने और क्या-क्या कहा.
- कर्नाटक में अपना CM उम्मीदवार तो बताए कांग्रेस.
- संकटों के बीच जगदीश शेट्टार ने किया काम.
- कर्नाटक में बीजेपी ने विकास किया.
- कर्नाटक में कांग्रेस का हाथ नहीं, CM का चेहरा दिखाए कांग्रेस.
- 5 साल में पार्टी ने कई कठिनाईयां झेली.
- गुजरात की तरह ही कर्नाटक में विकास होगा.
- कांग्रेस भरोसे के लायक नहीं.
- पार्टी के संकट से विकास पर कोई असर नहीं.
- कर्नाटक में दोबारा गलतियां नहीं होगी.
- दिल्ली की सरकार ने दुखी किया.
- कांग्रेस ने सिर्फ परिवारवाद को बढ़ावा दिया है.
- जयपुर से कर्नाटक आते आते राहुल गांधी के सब वादे हुए झूठे.
- कांग्रेस का महंगाई दूर करने का वादा झूठा.
- देश पर बोझ बनी कांग्रेस.
- क्या दिल्ली पूरी तरह से सुरक्षित है.
- कांग्रेस सरकारों से बीजेपी की सरकार बेहतर.
- मां बोलती है सत्ता जहर है, पर बेटा कर्नाटक में सत्ता मांग रहा है.
मगर इस रैली में मोदी को विरोध का भी सामना करना पड़ा. कन्नड़ न्याकागी पक्ष नाम के संगठन के कार्यकर्ताओं ने मोदी के विरोध में प्रदर्शन किए.