scorecardresearch
 

'जनेऊधारी' राहुल के नामांकन में दिखा सर्वधर्म सम्भाव

नामांकन के दो सेट और भी खास होंगे जो कि रायबरेली और अमेठी के डेलिगेट ने भरा, इनमें मुन्ना सिंह त्रिशुण्डी का नाम शामिल है. गांधी परिवार के दिल में रायबरेली-अमेठी है और रायबरेली-अमेठी के दिल मे गांधी परिवार समाया है, इसलिए यहां से भी खास प्रस्तावक हैं.

Advertisement
X
सभी धर्मों से होंगे नामांकन पत्र के प्रस्तावक
सभी धर्मों से होंगे नामांकन पत्र के प्रस्तावक

Advertisement

दिल्ली में आज जनेऊ धारी राहुल गांधी कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए अपना नामांकन पत्र भर दिया है. गुजरात के बाद अब राहुल पूरे हिंदुस्तान में अपनी छाप छोड़ना चाहते हैं. सोमनाथ मंदिर के रजिस्टर में नाम को लेकर हुए बवाल के बाद जब बीजेपी ने सवाल दागे तो कांग्रेस ने जनेऊ धारी राहुल की तस्वीरें जारी की थीं.

कांग्रेस चाहती है कि राहुल के नामांकन में हिंदुस्तान का असली रंग भी छिड़का जाए. इसे छिड़कने के लिए नामांकन के 4 पत्र हिंदू, मुस्लिम, सिख, ईसाई जरूर भरे जाने हैं. सूत्रों के मुताबिक यूं तो नामांकन के कुल 95 सेट भरे जाएंगे लेकिन इनमें 4 सेट होंगे खास, जिन्हें राहुल खुद भरेंगे खास यूं कि इन्हें 4 कद्दावर चेहरे भरेंगे जो हिन्दू, मुस्लिम, सिख, ईसाई की एकता के पैगाम के तौर पर दिखाया गया.

Advertisement

सबसे पहला और चौंकाने वाला नाम है वर्तमान अध्यक्ष सोनिया गांधी जो होंगी हिन्दू चेहरा, कांग्रेस उपाध्यक्ष की जनेऊ धारण वाली तस्वीरें जारी कर चुकी कांग्रेस अब सॉफ्ट हिंदुत्व के ठप्पे से भी गुरेज नहीं करना चाहती है. विदेशी मूल के सवालों पर कई बार सोनिया को घेरा जाता रहा है लेकिन जनेऊ पहने बैठे राजीव गांधी के बगल में साड़ी पहने बैठी सात फेरे ले शादी के बंधन में बंधने वाली अब हिन्दू नारी का प्रतीक रहेंगी. वहीं मुस्लिम चेहरा होंगे गुलाम नबी आजाद, सिख चेहरा 10 साल यूपीए सरकार का नेतृत्व करने वाले पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का था. हालांकि स्वास्थ्य कारणों से प्रस्तावक की भूमिका में ईसाई चेहरा पूर्व रक्षा मंत्री एके एंटोनी पार्टी दफ्तर नहीं पहुंच सके.

नामांकन के दो सेट और भी खास होंगे जो कि रायबरेली और अमेठी के डेलिगेट हैं. इनमें मुन्ना सिंह त्रिशुण्डी का नाम शामिल है. गांधी परिवार के दिल में रायबरेली-अमेठी है और रायबरेली-अमेठी के दिल मे गांधी परिवार समाया है, इसलिए यहां से भी खास प्रस्तावक हैं.

नामंकन से पहले राहुल ने पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के और फिर पूर्व राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी के निवास पर उनसे मुलाकात की. मुखर्जी ने तिलक लगाकर राहुल का अभिवादन भी किया. इसके बाद कांग्रेस दफ्तर में राहुल एक हॉल में पहुंचे, जहां कागज़ी कार्रवाई पूरी की गई. एक-एक कर कांग्रेस के नेताओं ने सेट पर साइन किए. कांग्रेस के संविधान के मुताबिक एक सेट में 10 प्रस्तावक भी होते हैं जो राहुल से मुलाकात कर खुद से हस्ताक्षर करेंगे. लेकिन पूरी प्रक्रिया के वक़्त कांग्रेस कार्यालय से सोनिया गांधी और बहन प्रियंका गांधी दूर रहीं.

Advertisement
Advertisement