अरसे बाद अपने संसदीय क्षेत्र अमेठी पहुंचे कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने क्षेत्र की बदहाली के लिए यूपी की अखिलेश सरकार को जिम्मेदार ठहराया. इस दौरान उन्होंने जगह जगह चौपाल लगाई और कहा कि राज्य सरकार के चलते गरीब लोगों को खाद्य सुरक्षा नहीं मिल रही है.
चुनाव बाद देगी राज्य सरकार मुफ्त अनाज
कांग्रेस सूत्रों के मुताबिक राहुल गांधी एकदिवसीय दौरे पर लखनऊ से सड़क मार्ग के जरिए अमेठी पहुंचे. राहुल ने तिलोई जाते वक्त रास्ते में पड़ने वाले टेडहई, थारा, शिवरतनगंज, पवारे, सेमरौता, कोटवा, मेहमानपुर तथा सत्तन का पुरवा गांवों में जाकर जगह-जगह लोगों से बात की और चौपाल लगाकर उनकी समस्याएं सुनीं. सूत्रों ने बताया कि राहुल ने ग्रामीणों से खाद्य सुरक्षा के बारे में पूछा. उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश को छोड़कर यह कानून पूरे देश में लागू हो गया है. इस कानून के तहत हर गरीब परिवार को हर महीने 25 किलोग्राम अनाज मिलेगा. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार कहती है कि वह इस कानून को चुनाव बाद लागू करेगी. यानी तब तक सूबे की जनता इसके फायदे से महरूम रहेगी.
सिर्फ दबाव बना सकते हैं, बनाते हैं और बनाते रहेंगे
स्थानीय लोगों से बात करते हुए राहुल गांधी ने कहा केन्द्र सरकार विकास के लिये राज्य सरकार को ही धन भेजती है. सड़क, बिजली वगैरह का काम राज्य सरकार को ही करना होता है. हम सिर्फ दबाव बना सकते हैं और दबाव बनाते हैं. आगे भी बनाते रहेंगे.
दौरे में उनके साथ मौजूद स्थानीय कांग्रेस विधायक डॉक्टर मुस्लिम ने राहुल का ध्यान कोटवा, मेहमानपुर और सत्तन का पुरवा गांव में राजीव गांधी के दौर में बनी सड़कों की खस्ता हालत की तरफ दिलाया. इस पर सांसद ने कहा कि वह उन सड़कों को बनवाने का प्रयास करेंगे.
बच्चों ने राहुल के पैर छुए
सूत्रों के अनुसार रास्ते में लोनी का कटरा क्षेत्र में बंद रेलवे क्रासिंग पर राहुल का काफिला रुक गया. वहां खड़ी एक अन्य कार में बैठे परिवार के बच्चों ने उतरकर राहुल के पैर छुए. बाद में बच्चों ने संवाददाताओं से कहा कि उन्होंने प्रार्थना की है कि राहुल अगले प्रधानमंत्री बनें.