दिल्ली विधानसभा चुनावों में कांग्रेस की हार, हालिया घटनाओं और पार्टी के भविष्य पर चिंतन-मनन करने के लिए पार्टी उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने कुछ सप्ताह के लिए छुट्टी ली है. पार्टी सूत्रों के मुताबिक राहुल को कुछ सप्ताह अनुपस्थिति की इजाजत दी गई है.
बताया जाता है कि छुट्टी से लौटने के बाद राहुल पार्टी के मामले में सक्रिय भागीदारी करेंगे. सूत्रों ने बताया कि राहुल ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से हालिया घटनाओं और पार्टी के भविष्य पर मंथन के लिए कुछ वक्त देने का अनुरोध किया है.
सूत्रों के मुताबिक, उनका मानना है कि आगामी एआईसीसी सत्र में पार्टी जिस तरह की दिशा अपनाएगी, वह इसके भविष्य के लिए बेहद महत्वपूर्ण होगी और वह इसके लिए तैयार होने की इच्छा रखते हैं. दरअसल, पिछले साल लोकसभा चुनावों में हार के बाद से कांग्रेस चुनावों में बुरा प्रदर्शन कर रही है और हाल ही दिल्ली समेत विभिन्न राज्यों में चुनावों में उसे शिकस्त झेलनी पड़ी.
दिसंबर 2013 तक दिल्ली में 15 साल शासन करने के बावजूद कांग्रेस 70 सदस्यीय विधानसभा में एक भी सीट नहीं जीत पाई.
-इनपुट भाषा