कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी दो दिन के दौरे पर राजस्थान के हनुमानगढ़ पहुंचे और उन्होंने यहां भूमि अधिग्रहण और भ्रष्टाचार के मुद्दों पर प्रधानमंत्री मोदी पर निशाना साधा.
PM पर निशाना
राहुल ने व्यापम घोटाले और ललित मोदी प्रकरण का हवाला देते हुए कहा, ‘प्रधानमंत्री ने कहा था कि वह खुद घूस नहीं लेंगे और किसी को लेने भी नहीं देंगे. उन्होंने कभी नहीं कहा था कि वह चुप रहेंगे और जब भ्रष्टाचार होगा तो कुछ नहीं कहेंगे.’ वह खोटानवली, सुरावली और अमरसिंहवाला गांवों में किसानों को संबोधित कर रहे थे.
'बीजेपी को एक इंच जमीन नहीं लेने देंगे'
कांग्रेस उपाध्यक्ष ने कहा, ‘आपका दमन किया जा रहा है. आपको यह विश्वास दिलाने आया हूं कि कांग्रेस न सिर्फ राजस्थान , बल्कि पूरे देश में भाजपा और राजग के साथ लड़ेगी. हम उन्हें एक इंच भी जमीन नहीं लेने देंगे. हम बीजेपी को एक इंच जमीन के लिए भी आगे नहीं बढ़ने देंगे.’ उन्होंने कहा, ‘आपको चिंता नहीं करनी चाहिए. कांग्रेस गरीब, किसानों और मजदूरों की पार्टी है. जब कभी आप परेशानी में होंगे जो आप कांग्रेस को अपने साथ खड़ा पाएंगे.’ इससे पहले महाराष्ट्र और छत्तीसगढ़ में पदयात्रा के जरिए किसानों तक पहुंचने वाले राहुल ने भ्रष्टाचार के मुद्दे को लेकर भी मोदी पर निशाना साधा.
राहुल ने की 8 किलोमीटर पदयात्रा
राजस्थान के गांवों में आठ किलोमीटर की पदयात्रा पर निकले राहुल ने भ्रष्टाचार पर प्रधानमंत्री मोदी की ‘चुप्पी’ को लेकर भी उन पर निशाना साधा. इससे एक दिन पहले ही कांग्रेसी मुख्यमंत्रियों ने मोदी द्वारा बुलाई गई नीति आयोग की बैठक का बहिष्कार किया था.
इनपुट: भाषा