कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के हमलावर तेवरों को पिछले दिनों पूरे देश ने देखा. राहुल के इस बदले रूप की कई लोग तारीफ भी कर रहे हैं. राहुल गांधी अब मोदी और बीजेपी को छोड़ सीधे राष्ट्रीय स्वंयसेवक संघ से दो-दो हाथ करने की तैयारी में जुट गए हैं.
राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि संघ सरकार के माध्यम से हर जगह अपनी विचारधारा थोपने की कोशिश कर रही है. सूत्रों के मुताबिक राहुल ने यूथ कांग्रेस की बैठक में दो-टूक कहा, मोदी सिर्फ आरएसएस की विचारधारा तोपने के लिए हैं, वरना आरएसएस जब चाहे मोदी जी को भी हटा सकती है, इसलिए अपनी विचारधारा पर रहते हुए आरएसएस को एक्सपोज करना होगा.
प्लान के मुताबिक...
राहुल गांधी समय-समय पर संघ पर निशाना साधते रहे हैं. इसी सिलसिले में आरएसएस की विचारधारा से टकराने के लिए राहुल गांधी प्लान तैयार कर रहे हैं. इसके लिए राउंड वन के तहत युवाओं को जागरूक करने के प्लान बनाने की शुरुआत हो गई है. यूथ कांग्रेस की नेशनल एक्सक्यूटिव बैठक में भी ये मुद्दा उठा.
सूत्रों के मुताबिक राहुल ने साफ कहा कि आरएसएस अपनी विचारधारा थोपना चाहता है, जो आम जनता को थोड़े वक्त में खुद ही खराब लगने लगेगा. लेकिन इसके लिए अपनी सेक्युलर विचारधारा पर टिके रहकर जनता क समझाना होगा. किसी पर कांग्रेस कोई चीज थोपने की बात ना करती है और ना करेगी. संघ की विचारधारा सरकार थोप रही है साफ है कि, मोदी सिर्फ चेहरा हैं, पीछे सब कुछ संघ है.
अब संघ से जंग...
खबरों के मुताबिक, राहुल ने इसके लिए युवा नेताओं से एक्शन प्लान मांगा और सुझाव भी. मकसद साफ है कि, यूथ पर आरएसएस की विचारधारा हावी ना हो, जिससे यूवा मतदाता कांग्रेस ने लम्बे वक्त के लिए दूर ना हो जाए. राहुल ने साफ कर दिया कि, जैसे लैण्ड बिल पर सरकार को बैकफुट लाए, वैसे ही संघ की विचारधारा तोपने के मुद्दे पर भी मेहनत करके सरकार और संघ को घेरा जा सकता है.