scorecardresearch
 

'सभी मोदी भ्रष्ट हैं' वाले बयान पर बुरे फंसे राहुल गांधी, कोर्ट से समन जारी

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को रांची स्थित एक सिविल कोर्ट ने समन जारी किया है. आदेश के बाद राहुल गांधी को 3 जुलाई को कोर्ट में पेश होना होगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर आपत्तिजनक टिप्पणी के मामले में कोर्ट ने ये समन जारी किया है.

Advertisement
X
राहुल गांधी (फाइल फोटो)
राहुल गांधी (फाइल फोटो)

Advertisement

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को झारखंड की राजधानी रांची स्थित एक सिविल कोर्ट ने समन जारी किया है. कोर्ट ने राहुल गांधी को कोर्ट में पेश होकर अपना पक्ष रखने का आदेश दिया है. कोर्ट के आदेश के बाद 3 जुलाई को राहुल गांधी को कोर्ट में पेश होना होगा.

बता दें कि राहुल गांधी ने लोकसभा चुनावों के दौरान 2 मार्च को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर कथित तौर पर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी. राहुल गांधी ने चुनावी जनसभा के दौरान कहा था कि सभी मोदी भ्रष्ट हैं. उनके इस बयान की काफी आलोचना भी हुई थी. जज विपुल कुमार की अदालत ने यह समन जारी किया है.

गौरतलब है कि इसस पहले रांची कोर्ट ने भाजपा कार्यकर्ता नवीन कुमार झा की एक शिकायत पर राहुल गांधी के खिलाफ समन जारी किए थे. उस समय राहुल गांधी ने दिल्‍ली में आयोजित अधिवेशन में बीजेपी के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष अमित शाह के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्‍पणी की थी.

Advertisement

राहुल ने कहा था कि बीजेपी में एक हत्‍यारा अध्‍यक्ष बन सकता है, लेकिन कांग्रेस में ऐसा नहीं हो सकता. राहुल के इस बयान पर नवीन झा ने कहा था कि उनके इस बयान से उन्‍हें ठेस पहुंची है, उनके इस बयान से पार्टी की छवि खराब हुई है.

Advertisement
Advertisement