राहुल गांधी ने कांग्रेस अध्यक्ष का पद संभाल लिया है. शनिवार को उन्होंने कांग्रेस मुख्यालय में औपचारिक तौर पर पार्टी अध्यक्ष का पद संभाला. कांग्रेस अध्यक्ष बनने के बाद राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा कि कांग्रेस पार्टी लोगों के बीच संवाद का माध्यम का बनें.
राहुल ने ट्वीट कर कहा, 'मैं चाहता हूं कि कांग्रेस पार्टी भारतीय के लोगों, हमारे महान देश के सभी कोनों, सभी धर्मों, सभी जातियों, सभी उम्र और लिंग के बीच संवाद के लिए एक माध्यम बनें. उन्होंने कहा कि प्यार और स्नेह के नेतृत्व में हमारी बातचीत हो.'
I want the Congress party to become an instrument for dialogue between Indian people, from all corners of our great country, all religions, all ethnicities, all ages and gender and for our dialogue to be led by love and affection. pic.twitter.com/VhjFDz2qht
— Office of RG (@OfficeOfRG) December 16, 2017
कांग्रेस अध्यक्ष के तौर पर ताजपोशी के बाद राहुल गांधी ने पार्टी के विजन पर अपनी बात रखी. उन्होंने बीजेपी को निशाने पर लिया और कहा कि वो आग लगाते हैं. हम बुझाते हैं. वो तोड़ते हैं और हम जोड़ते हैं. उन्होंने कहा कि हम लड़ेंगे और उन्हें हराएंगे.
उन्होंने कहा कि कांग्रेस का प्यारा कार्यकर्ता इस आग को बुझाने के लिए अहम काम कर सकता है. विरोधियों का नाम न लेते हुए उन्होंने कहा कि कहा कि 'वो तोड़ते हैं, हम जोड़ते हैं. वो आग लगाते हैं, हम बुझाते हैं. कांग्रेस की विचारधारा हमेशा जोड़ने की बात करती है.'
पीएम मोदी पर भी किया हमला
इसके साथ ही राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर भी करारा हमला किया. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी देश को पीछे ले जाने का काम कर रहे हैं. हम 21वीं सदी की बात कर रहे हैं और वो मध्य युग में ले जा रहे हैं.