कांग्रेस छत्तीसगढ़ और राजस्थान में सरकार बनाने जा रही है. मध्य प्रदेश में मामला लटका है लेकिन कांग्रेस यहां भी अपनी जीत मानकर चल रही है. तीन राज्यों में बंपर जीत की खुशी में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने मंगलवार शाम पत्रकारों को संबोधित किया और कई अहम बातें कीं. एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि ईवीएम में टेंपरिंग की जा सकती है. यह सवाल भारत में ही नहीं पूरे विश्व में उठ रहा है.
राहुल गांधी से पूछा गया कि अब जब कांग्रेस जीत रही है तो क्या EVM का सवाल नहीं रहा. इस पर राहुल गांधी ने कहा कि EVM पर सवाल अपनी जगह कायम है. उन्होंने दावा किया कि EVM में एक चिप लगी होती है. अगर उसमें छेड़छाड़ कर दी जाए तो नतीजों को प्रभावित किया जा सकता है. यह मसला भारत में ही नहीं उठ रहा है बल्कि विदेशों में भी इसके खिलाफ आवाज उठ रही है. उन्होंने कहा कि EVM पर अभी भरोसा कायम नहीं हो पाया है.
राहुल ने कहा कि बीजेपी को हराया है और 2019 में भी हराएंगे. विपक्ष एकजुट होकर लड़ेगा. उन्होंने कहा कि सपा-बसपा की विचारधारा बीजेपी से अलग है और सभी लोग साथ मिलकर चुनाव लड़ेंगे. उन्होंने राफेल के मुद्दे पर मोदी सरकार को घेरते हुए कहा कि भ्रष्टाचार रोकने में पीएम मोदी पूरी तरह नाकाम रहे हैं. राहुल ने कहा कि चुनाव पूर्व बीजेपी ने जो वादे किए थे उसे पूरा नहीं किया गया जिससे लोगों में नाराजगी है. उन्होंने कहा कि देश के युवाओं को प्रधानमंत्री रोजगार भी नहीं दे पाए. इस कारण लोगों में गहरा असंतोष है.
तीन राज्यों में कांग्रेस की जीत का श्रेय पार्टी कार्यकर्ताओं को देते हुए राहुल ने कहा कि हमारे कार्यकर्ता बब्बर शेर हैं. कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि बीजेपी जनता की उम्मीदों पर खरी नहीं उतरी, जबकि कांग्रेस आपसी मतभेद दूर कर चुनाव लड़ी और जीत दर्ज की.
भावी लोकसभा चुनाव में कांग्रेस कौन से मुद्दे उठाएगी, इस पर राहुल गांधी ने कहा कि रोजगार, किसान और भ्रष्टाचार तीन बड़े मुद्दे होंगे. राफेल के बारे में उन्होंने कहा कि इस डील में भ्रष्टाचार हुआ है.