2019 लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जुटे कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी समाज के हर वर्ग को साधने में जुटे हैं. पिछले कई दिनों में उन्होंने रैलियों को संबोधित किया है, अब राहुल हर वर्ग के साथ जुड़ने की रणनीति पर काम कर रहे हैं.
इसी कड़ी में राहुल गांधी आने वाली 18 अगस्त को देश के करीब 1500 प्रोफेसरों को संबोधित करेंगे. ये कार्यक्रम राजधानी दिल्ली के सिविक सेंटर में होगा. जिसमें राहुल देशभर से आए प्रोफेसरों को संबोधित करेंगे.
इस कार्यक्रम के अलावा 16 अगस्त को होने वाले दिल्ली में विपक्ष के सांझी विरासत बचाओ सम्मेलन में भी कांग्रेस अध्यक्ष हिस्सा लेंगे. ये सम्मेलन पूर्व जदयू अध्यक्ष शरद यादव की अगुवाई में होता है, जिसमें विपक्षी पार्टियों के कई नेता शामिल होते हैं.
इतना ही नहीं आने वाली 25 अगस्त को राहुल गांधी लंदन दौरे पर रहेंगे. जहां वह भारतीय समुदाय को संबोधित करेंगे. लोकसभा चुनाव को देखते हुए राहुल ने अपनी रणनीति को आक्रामक बनाया है, जिसके तहत वह हर वर्ग को साध रहे हैं.
आपको बता दें कि इससे पहले भी कांग्रेस अध्यक्ष अमेरिका, सिंगापुर में भारतीय समुदाय को संबोधित कर चुके हैं. यहां उन्होंने स्थानीय यूनिवर्सिटी, व्यापिक बैठकों आदि को संबोधित किया है.