scorecardresearch
 

राहुल गांधी ने बताया, कांग्रेस महाधिवेशन में क्यों खाली रखा था स्टेज

कांग्रेस के दो दिवसीय महाधिवेशन का स्टेज खाली रखा गया था. इसमें किसी नेता को नहीं बैठाया गया था. कांग्रेस अध्यक्ष ने अपने संबोधन में स्टेज को खाली रखने का राज खोला. उन्होंने कहा, 'आज तक आपने किसी भी पार्टी के कार्यक्रम में खाली स्टेज नहीं देखा होगा. मैंने आपके लिए ऐसा किया है.'

Advertisement
X
राहुल गांधी
राहुल गांधी

Advertisement

कांग्रेस के 84वें महाधिवेशन में पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी ने अपने संबोधन से कार्यकर्ताओं की खूब तालियां लूटीं. राहुल ने इस दौरान कार्यकर्ताओं को पार्टी की असली ताकत बताया और कहा कि वे चाहें तो देश बदल सकते हैं. राहुल ने कहा कि वह देश के प्रतिभाशाली युवाओं को कांग्रेस पार्टी के संगठन में लाएंगे.

कांग्रेस के दो दिवसीय महाधिवेशन का स्टेज खाली रखा गया था. इसमें किसी नेता को नहीं बैठाया गया था. कांग्रेस अध्यक्ष ने अपने संबोधन में स्टेज को खाली रखने का राज खोला. उन्होंने कहा, 'आज तक आपने किसी भी पार्टी के कार्यक्रम में खाली स्टेज नहीं देखा होगा. मैंने आपके लिए ऐसा किया है.'

राहुल ने कहा, 'नरेंद्र मोदी भी आपकी ताकत के बिना देश को नहीं बदल सकते हैं, कोई भी नहीं बदल सकता है. मैं करोड़ों लोगों से कहना चाहता हूं कि मैं इस स्टेज को आपकी मदद से भरूंगा. प्रतिभावान युवाओं की मदद से मैं स्टेज को भरूंगा. टैलेंटेड लोगों को घसीट-घसीट पर स्टेज पर लाऊंगा.'

Advertisement

राहुल ने कांग्रेस की कार्यप्रणाली और कार्यकर्ताओं पर भी बात रखी. उन्होंने कहा, 'देश में एक ही संगठन है- ये हाथ वाला संगठन (कांग्रेस). यह संगठन ही देश के युवाओं को रोजगार यही संगठन दे सकता है, लेकिन इसके लिए संगठन को बदलना पड़ेगा. कई लोगों को यह बुरा लग सकता है, लेकिन ऐसा करना पड़ेगा. पीछे बैठे हमारे कार्यकर्ताओं में बहुत ऊर्जा है, लेकिन उनके और हमारे नेताओं के बीच में दीवार खड़ी है. मेरा पहला काम उस दीवार को तोड़ने का होगा. गुस्से से नहीं, प्यार से. हमारे सीनियर नेताओं की इज्जत करके, प्यार से हम दीवार तोड़ेंगे.

राहुल ने कहा , 'अब तक कई लोग पैराशूट से टिकट लेकर नीचे गिरते थे. दूसरे तरीके में 10-15 साल कार्यकर्ता खून-पसीना देता है और टिकट देने से पहले उससे कहा जाता है- तुम्हें टिकट नहीं मिलेगा. लेकिन मैं आपसे कहता हूं- नहीं, अब ऐसा नहीं होगा. आप कार्यकर्ता हो- आपको टिकट मिलेगा. गुजरात में हमने छोटा सा उदाहरण दिया. कार्यकर्ताओं को टिकट दिया. गुजरात में मोदी जी सी-प्लेन में दिखाई दिए थे. अगर हमने कांग्रेसी कार्यकर्ताओं को ताकत दे दी तो मोदी जी सी-प्लेन नहीं सबमरीन में दिखेंगे.

राहुल ने स्टेज के बारे में कहा , 'मैंने भारत के युवाओं के लिए स्टेज खाली किया है. 70 साल पहले गांधी, नेहरू आजाद जैसे तमाम टैलेंटेड लोग थे, आज भी मैं वैसी ही कांग्रेस चाहता हूं.'

Advertisement

Advertisement
Advertisement