scorecardresearch
 

किसानों के 'हमदर्द' बनकर तेलंगाना पहुंचे राहुल गांधी, करेंगे पदयात्रा

केंद्र सरकार पर निशाना साधने के लिए किसानों के मुद्दे को जोर-शोर से उठा रहे कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी शुक्रवार को तेलंगाना के आदिलाबाद जिले में 15 किलोमीटर की पदयात्रा करेंगे. किसानों का हाल जानने निकले राहुल गांधी गुरुवार देर रात तेलंगाना पहुंच गए.

Advertisement
X
राहुल गांधी, कांग्रेस उपाध्यक्ष
राहुल गांधी, कांग्रेस उपाध्यक्ष

केंद्र सरकार पर निशाना साधने के लिए किसानों के मुद्दे को जोर-शोर से उठा रहे कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी शुक्रवार को तेलंगाना के आदिलाबाद जिले में 15 किलोमीटर की पदयात्रा करेंगे. किसानों का हाल जानने निकले राहुल गांधी गुरुवार देररात तेलंगाना पहुंच गए.

Advertisement

संसद में मोदी सरकार पर हमला बोलने वाले कांग्रेस उपाध्यक्ष ने हाल ही में पंजाब और महाराष्ट्र के विदर्भ क्षेत्र में किसानों से मुलाकात कर मोदी सरकार पर निशाना साधा था.

राहुल गांधी का पहला दौरा
राहुल गांधी आंध्रप्रदेश से अलग होने के बाद बने तेलंगाना का पहली बार दौरा कर रहे हैं. राहुल तेलंगाना में खेती संबंधी परेशानियों के कारण कथित तौर पर आत्महत्या करने वाले किसानों के परिवार से मिलेंगे और पदयात्रा के अंत में कोरातिकल गांव में किसानों को संबोधित करेंगे. कांग्रेस को उम्मीद है कि राहुल के दौरे से यहां पार्टी का मनोबल बढ़ेगा.

शुक्रवार को राहुल गांधी किसानों की समस्याओं पर 15 किलोमीटर की पदयात्रा करेंगे. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री डी श्रीधर बाबू ने बताया कि राहुल रात में आदिलाबाद में रहेंगे.

- इनपुट भाषा

Advertisement
Advertisement