साध्वी निरंजन ज्योति के विवादित बयान मामले पर सियासत थमने का नाम नहीं ले रही है. कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी आज संसद भवन में धरने पर बैठ गए हैं. राहुल के साथ अन्य विपक्षी दलों के नेताओं ने अपने मुंह पर काली पट्टी बांध रखी है. ये साध्वी को केंद्रीय मंत्रिमंडल से बर्खास्त किए जाने की मांग कर रहे हैं.
राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि केंद्र सरकार के रवैये की वजह से संसद में लोकतांत्रिक तरीके से काम नहीं हो पा रहा है. उन्होंने कहा, 'जो विपक्ष कहना चाहता है, हमें कहने नहीं दिया जा रहा है. रोका और दबाया जा रहा है. इसलिए हमने काली पट्टी बांधी है.'
राहुल ने कहा, 'देश के आला नेताओं की मानसिकता की वजह से सदन में लोकतांत्रिक तरीके से बात नहीं हो पा रही है. उनके इसी रवैये के चलते संसद में आम जनता की आवाज नहीं सुनी जा रही है.'
आपको बता दें कि साध्वी निरंजन ज्योति अपने बयान पर माफी मांग चुकी हैं. यहां तक कि संसद में पीएम भी बयान देकर अपील कर चुके हैं कि मंत्री की माफी के बाद विपक्ष को शांत हो जाना चाहिए. लेकिन विपक्ष साध्वी के इस्तीफे से कम पर मानने को तैयार नहीं.