कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने इस बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर बड़ा हमला बोला है. राहुल गांधी ने पीएम पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया है. राहुल ने कहा कि प्रधानमंत्री मुझसे घबराए हुए हैं. मेरे पास उनके भ्रष्टाचार की निजी जानकारी है. पीएम डरकर लोकसभा में नहीं बोलने दे रहे. राहुल गांधी के इस आरोप पर बीजेपी ने कड़ी प्रतिक्रिया जताई है.
राहुल गांधी के आरोपों पर बीजेपी नेता कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि अगर राहुल गांधी के पास सबूत है तो उसे सार्वजनिक करें. इससे बड़ा मजाक क्या हो सकता है कि राहुल से मोदीजी डरते हैं. वहीं वेंकैया नायडू ने कहा कि राहुल और कांग्रेस सदन को क्यों नहीं चलने दे रहे हैं. नोटबंदी पर सदन में चर्चा होनी चाहिए.
राहुल ने कहा कि ऐसा पहली बार है कि सरकार सदन में चर्चा नहीं चाहती है. हम चुनकर आए हैं. हमें सदन में बोलने दिया जाए. प्रधानमंत्री सदन में आएं और चर्चा में हिस्सा लें. बाद में जनता फैसला कर लेगी, कौन सच बोल रहा है. राहुल ने कहा, मेरे पास जो जानकारी है, उससे गुब्बारा फूट जाएगा. हम स्पीकर से अनुरोध करते हैं कि सारे नियम तोड़ दिए जाएं और पीएम जितना चाहें, उतना बोलें. उन्हें बहाने बनाने छोड़ने होंगे.
#WATCH Rahul Gandhi says he has info of personal corruption of PM Modi, about which he is not being allowed to speak in Lok Sabha pic.twitter.com/5h7NDjOmJk
— ANI (@ANI_news) 14 December 2016
वहीं बीजेपी ने संसद में पुराने नोटों को बदलने के खेल में विपक्षी नेताओं के शामिल होने पर आज तक के स्टिंग का मुद्दा लोकसभा में उठाया. सत्ता पक्ष के सांसदों ने कहा कि इस स्टिंग ऑपरेशन से विपक्षी नेताओं का असली चेहरा सामने आ गया है. राहुल गांधी ने इस स्टिंग पर कहा कि कि कोई भी नेता जो स्टिंग में दोषी पाया जाएगा उसके खिलाफ कार्रवाई होगी. राहुल गांधी ने हाइड्रो पावर प्रोजेक्ट में हुए भ्रष्टाचार में घिरे केंद्रीय गृह राज्य मंत्री किरण रिजिजू का भी इस्तीफा मांगा है.
सबूत है तो कोर्ट जाएं राहुल
बीजेपी नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने कहा, 'राहुल गांधी के पास पीएम के खिलाफ कोई सबूत है तो उसे दिखाएं, महज आरोप न लगाएं. अगर वे संसद में नहीं बोल पा रहे तो कोर्ट जाएं. जैसा कि मैंने नेशनल हेराल्ड मामले में किया था, जिसमें राहुल जमानत पर बाहर हैं. उन्होंने कहा कि सच तो यह है कि राहुल खुद कैम्ब्रिज की डिग्री नहीं दिखा पा रहे.' आजतक के स्टिंग पर सुब्रमण्यम स्वामी ने कहा कि चैनल ने सुबुत दे दिया है, अब सीबीआइ द्वारा इसकी जांच होनी चाहिए और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए.