कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा है कि मैंने सरकार से 3-4 सवाल पूछे थे जिसका मुझे जवाब नहीं मिला. उन्होंने सरकार पर घुमाकर जवाब देने का आरोप लगाया.
उन्होंने कहा कि 'मैंने प्रधानमंत्री मोदी को दोनों सदनों में घंटों बर बोलते सुना लेकिन मुझे अपने सवालों के जवाब नहीं मिले.' वित्त मंत्री अरुण जेटली पर वार करते हुए राहुल बोले कि 'उनसे विजय माल्या के बारे में सीधा सवाल पूछा था उसका जवाब भी घुमाकर दिया.'
बोलने नहीं देती सरकार
कांग्रेस उपाध्यक्ष से संसद के बाहर पत्रकारों ने विजय माल्या के मुद्दे पर सवाल किया तो उन्होंने कहा कि 'सरकार बोलने देगी तो मैं बोलूंगा.' राहुल गांधी ने ऐसा बयान देकर केंद्र को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि 'सरकार मुझे बोलने नहीं देती. मैं हर मुद्दे पर बोलना चाहता हूं.' उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र पर आरोप लगाते हुए कहा कि 'पीएम नहीं चाहते कि इन बातों पर चर्चा हो.'
PM spoke in both houses of Parliament but he did not answer a single question on 'Fair & Lovely' scheme-Rahul Gandhi pic.twitter.com/SAF4noGrNB
— ANI (@ANI_news) March 10, 2016
राहुल गांधी ने केंद्र को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि 'सरकार मुझे बोलने नहीं देती. मैं हर मुद्दे पर बोलना चाहता हूं.' उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर आरोप लगाते हुए कहा कि 'पीएम नहीं चाहते कि इन बातों पर चर्चा हो.'
Rs. 9000 crore uthake Mallya ji bhaag gaye. Arun ji se humne poocha Mallya ji desh se nikal kay kaise gaye?: Rahul Gandhi
— ANI (@ANI_news) March 10, 2016
कांग्रेस ने केंद्र को घेरा
गौरतलब हो कि करीब 17 सरकारी बैंकों का कर्ज चुकाने में नाकामयाब रहे विजय माल्या देश छोड़ चुके हैं. इस पर राज्यसभा में गुरुवार को कांग्रेस ने विजय माल्या के मुद्दे पर सरकार को घेरा. उच्च सदन में नेता विपक्ष गुलाम नबी आजाद ने कहा कि विजय माल्या कोई सुई नहीं है, जिन्हें पकड़ा नहीं जा सकता. वो एक किलोमीटर दूर से भी नजर आ सकते हैं.
अपने बचाव में उतरी बीजेपी
वहीं राज्यसभा में गुलाम नबी आजाद के सवाल के जवाब में अरुण जेटली ने कहा माल्या पर कुल 22 मामले दर्ज हैं. 30 नवंबर 2015 तक माल्या पर कुल 9091 करोड़ रुपये का बकाया है. दूसरी तरफ विरोधियों के हमले झेल रही बीजेपी के नेता मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा है कि विजय माल्या कहीं भी शांति से नहीं रह सकते, उन्हें हर हाल में भारत वापस लाया जाएगा.
सावरकर पर राहुल के बयान पर हंगामा
बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के उस बयान का मुद्दा उठाया, जिसमें उन्होंने महात्मा गांधी और वीर सावरकर की तुलना की थी. निशिकांत ने कांग्रेस से सवाल किया कि जेल में ज्यादा कौन रहा था, वीर सावरकर या महात्मा गांधी? इसपर लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन ने कहा कि इशरत जहां केस पर बात चल रही है, इसलिए दूसरे मुद्दों को बीच में न उठाया जाए.