कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी अपनी पार्टी के छात्र संगठन NSUI के कार्यक्रम में पूरी फॉर्म में दिखे और उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि जब हमारे पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने कहा कि अर्थव्यवस्था गिरती जा रही है तो प्रधानमंत्री मोदी ने मनमोहन सिंह से एक घंटे की क्लास ली. बुधवार को मनमोहन सिंह और नरेंद्र मोदी की मुलाकात हुई थी.
Rahul Gandhi's utterances about RSS exposes his frustration & ignorance about RSS- Dr Vaidya 1/2
— RSS (@RSSorg) May 28, 2015
मेक इन इंडिया जीरो RSS is experiencing growing admiration support and participation from society, particularly youth- Dr Vaidya 2/2
— RSS (@RSSorg) May 28, 2015
किसान के घर नहीं गए मोदी
RSS पर भी निशाना साधा
राहुल ने कहा कि शिक्षा मंत्रालय में RSS का पूरा हाथ है. सरकार में संघ की विचारधारा से काम हो रहा है.' उन्होंने NSUI के नेताओं और कार्यकर्ताओं से अपील की कि जहां जहां आरएसएस की शाखा जाए, वहां कांग्रेस को ले जाओ.
NSUI कार्यकर्ताओं के लिए कांग्रेस में मौका
राहुल ने NSUI के कार्यक्रम में मौजूद छात्र संगठन के कार्यकर्ताओं और नेताओं को पंजाब और राजस्थान समेत कुछ राज्यों का उदाहरण देते हुए कहा कि जहां हम विपक्ष में हैं, वहां आप स्टूडेंट यूनियन के चुनाव जीते रहे हैं और आपके लिए कांग्रेस पार्टी में बड़ा मौका है.