scorecardresearch
 

राहुल गांधी ने कहा- प्रधानमंत्री मोदी ने मनमोहन सिंह से ली एक घंटे की क्लास

कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी अपनी पार्टी के छात्र संगठन NSUI के कार्यक्रम में पूरी फॉर्म में दिखे और उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि जब हमारे पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने कहा कि अर्थव्यवस्था गिरती जा रही है तो प्रधानमंत्री मोदी ने मनमोहन सिंह से एक घंटे की क्लास ली.

Advertisement
X
राहुल गांधी
राहुल गांधी

कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी अपनी पार्टी के छात्र संगठन NSUI के कार्यक्रम में पूरी फॉर्म में दिखे और उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि जब हमारे पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने कहा कि अर्थव्यवस्था गिरती जा रही है तो प्रधानमंत्री मोदी ने मनमोहन सिंह से एक घंटे की क्लास ली. बुधवार को मनमोहन सिंह और नरेंद्र मोदी की मुलाकात हुई थी.

Advertisement
मेक इन इंडिया जीरो
कांग्रेस उपाध्यक्ष ने मेक इन इंडिया पर भी निशाना साधते हुए कहा कि मेक इन इंडिया से कुछ नहीं होने वाला है. इससे जीरो मिलेगा. इसके लिए हिंदुस्तान की आम जनता को भरोसा और ताकत देने की जरूरत है. सरकार सोचती है कि दो-तीन कंपनियों को सपोर्ट और फाइनेंस कर दो, लेकिन इससे कुछ नहीं होगा. क्या एक साल में‍ किसी को रोजगार मिला है? किसान के घर नहीं गए मोदी
राहुल ने प्रधानमंत्री पर निशाना साधते हुए कहा, 'सब कुछ एक आदमी चला रहा है. जहां देखो वहां एक आदमी की बात होती है. मोदी फ्रांस, यूएस, चीन और यहां तक मंगोलिया तक चले गए, लेकिन किसान के घर नहीं आए.'

 

RSS पर भी निशाना साधा
राहुल ने कहा कि शिक्षा मंत्रालय में RSS का पूरा हाथ है. सरकार में संघ की विचारधारा से काम हो रहा है.' उन्होंने NSUI के नेताओं और कार्यकर्ताओं से अपील की कि जहां जहां आरएसएस की शाखा जाए, वहां कांग्रेस को ले जाओ.

बीजेपी में इंटरनल डायलॉग नहीं
मैं संसद में बैठता था तो अडवाणी चुप बैठते थे और पूरी बीजेपी एक ही बात बोलती थी. उनकी पार्टी में कोई इंटरनल डायलॉग नहीं है. ये देश में इंटरनल डायलॉग खत्म कर देंगे.

NSUI कार्यकर्ताओं के लिए कांग्रेस में मौका
राहुल ने NSUI के कार्यक्रम में मौजूद छात्र संगठन के कार्यकर्ताओं और नेताओं को पंजाब और राजस्थान समेत कुछ राज्यों का उदाहरण देते हुए कहा कि जहां हम विपक्ष में हैं, वहां आप स्टूडेंट यूनियन के चुनाव जीते रहे हैं और आपके लिए कांग्रेस पार्टी में बड़ा मौका है.

Advertisement
Advertisement