scorecardresearch
 

खिसकते आधार ने राहुल गांधी को दिलाई जमीनी कार्यकर्ताओं की याद

विधानसभा चुनावों में लगातार मिल रही मात के बाद अब कांग्रेस में आत्ममंथन का दौर तेज हो गया है. कांग्रेस की लोकप्रियता का ग्राफ क्यों गिर रहा है, यह पता करने के लिए कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने जमीनी स्तर के कार्यकर्ताओं से फीडबैक मांगा है.

Advertisement
X
राहुल गांधी (फाइल फोटो)
राहुल गांधी (फाइल फोटो)

विधानसभा चुनावों में लगातार मिल रही मात के बाद अब कांग्रेस में आत्ममंथन का दौर तेज हो गया है. कांग्रेस की लोकप्रियता का ग्राफ क्यों गिर रहा है, यह पता करने के लिए कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने जमीनी स्तर के कार्यकर्ताओं से फीडबैक मांगा है. कांग्रेस तो डूबी ही, जिसके साथ गई उसे भी ले डूबी

Advertisement

पार्टी के खिसकते आधार को मजबूत करने के इरादे से राहुल गांधी ने बुधवार को अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (AICC) के महासचिवों के साथ माथापच्ची की. राहुल ने उनसे जमीनी स्तर के कार्यकर्ताओं तक पहुंचकर उनके सुझाव लेने को कहा, ताकि पार्टी को फिर से मजबूत किया जा सके.

पार्टी सूत्रों ने बताया कि दो महीने के भीतर मिलने वाले सुझावों पर चर्चा करने के लिए AICC की एक बैठक भी बुलाई जा सकती है. पार्टी इन सुझावों को बुकलेट के रूप में भी जारी करने की योजना बना रही है.

बैठक में राहुल गांधी ने महासचिवों से कहा कि वे ब्लॉक व जिला स्तर के पार्टी कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर उनसे मिले विचारों के साथ दो महीने के अंदर एक रिपोर्ट तैयार करें. इसके बाद इस मुद्दे पर AICC की बैठक में चर्चा की जा सकती है.

Advertisement

कांग्रेस प्रवक्ता शकील अहमद ने बताया कि चर्चा के दौरान संगठन की पहुंच को कैसे बढ़ाया जाए, कांग्रेस संगठन को कैसा दिखना चाहिए और क्या इसमें किसी बदलाव की जरूरत है, साथ ही जनता के बीच कांग्रेस के मुख्य विचारों को कैसे आगे बढ़ाया जाए जैसे मुद्दे आए. बैठक में महिला कांग्रेस, युवा कांग्रेस, एनएसयूआई और सेवा दल जैसे पार्टी के संगठन के प्रमुखों ने हिस्सा लिया. कांग्रेस उपाध्यक्ष ने उनसे जनता से संपर्क साधने को कहा.

गौरतलब है कि लोकसभा चुनावों में भारी हार के बाद पार्टी को मजबूत बनाने के राहुल गांधी लगातार कोशिश कर रहे हैं. राहुल पिछले कई महीने से विभिन्न राज्यों से पार्टी के युवा व वरिष्ठ नेताओं से अलग-अलग ग्रुप में मुलाकात करते रहे हैं. वे उनसे इस बाबत उनकी राय मांगते हैं कि पार्टी को जमीनी स्तर पर कैसे मजबूत किया जाए और कांग्रेस की किस्मत किस तरह बदली जाए.

Advertisement
Advertisement