नेशनल हेराल्ड केस को लेकर संसद से सड़क तक राजनीतिक घमासान जारी है. संसद के दोनों सदनों में जहां इस मामले को लेकर कांग्रेस के सदस्यों ने हंगामा किया वहीं कांग्रेस के उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने सरकार पर गंभीर आरोप लगाए. राहुल गांधी ने कहा- कोर्ट का सम्मान है लेकिन हेराल्ड केस 100 फीसदी राजनीतिक साजिश है.
This is their(Govt) way of doing politics, but in the end truth will come out-Rahul Gandhi on #NationalHerald pic.twitter.com/dl0a68rX1K
— ANI (@ANI_news) December 9, 2015
राहुल गांधी ने कहा कि उन्हें देश की न्याय व्यवस्था में पूरा विश्वास है लेकिन ये लोग राजनीति कर रहे हैं. राहुल ने कहा कि किससे न्याय व्यवस्था को खतरा है ये सबको पता है.
बीजेपी के नेता और केंद्रीय मंत्री राजीव प्रताप रूडी ने कहा कि जो लोग पीएम पर आरोप लगा रहे हैं मैं उन्हें चुनौती दे रहा हूं कि वे साबित करें. वे लोग कोर्ट के समन से विचलित हैं और उन्हें समझ में नहीं रहा कि क्या कहें और क्या करें?
Rahul Gandhi should give proof of his charges against Judiciary,PM and the Govt-RP Rudy,BJP #NationalHerald pic.twitter.com/A7mRJCmnoO
— ANI (@ANI_news) December 9, 2015
केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने भी कांग्रेस को अपने आरोप साबित करने की चुनौती दी.
We are challenging you, we are ready for any debate-MA Naqvi,BJP in RS on Congress uproar over #NationalHerald pic.twitter.com/rjAm6eIGFE
— ANI (@ANI_news) December 9, 2015
दूसरी ओर इस मामले को लेकर संसद में जोरदार हंगामा हुआ. नेशनल हेराल्ड मुद्दे को लेकर बुधवार को भी संसद के दोनों सदनों में जबरदस्त हंगामा हुआ. लोकसभा में कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़के ने सरकार की नीतयों पर सवाल उठाते हुए कहा कि विपक्ष को डराया जा रहा है. उन्होंने कहा कि संसद में जो कुछ भी हो रहा है वह सरकार की नीयत का विरोध है.
हंगामे के बीच खड़गे ने कहा, 'इस वक्त देश में दो कानून हैं. सत्ता पक्ष और विपक्ष दोनों के लिए अलग-अलग कानून हैं. सरकार की नीयत खराब है और वह दमन की नीति अपना रही है. इसी बात का विरोध विपक्ष कर रहा है.' लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन से अपील करते हुए उन्होंने कहा, 'हमारी बातों को कार्रवाई से हटाएं नहीं.'
वेंकैया नायडू का जवाब
कांग्रेस के विरोध पर सवाल उठाते हुए संसदीय कार्यमंत्री वेंकैया नायडू ने कहा कि विपक्ष बिना वजह हंगामा कर रहा है. सरकार हर मुद्दे पर चर्चा के लिए तैयार है, लेकिन वे लोग समय बर्बाद कर रहे हैं. उन्होंने यह भी कहा कि नेशनल हेराल्ड केस में सरकार की कोई भूमिका नहीं है. कांग्रेस संसद में कोर्ट को धमका रही है.
राज्यसभा में भी जबरदस्त हंगामा
राज्यसभा में भी लगातार दूसरे दिन हंगामा जारी रहा और इसके चलते बारा-बार सदन की कार्यवाही स्थगित करनी पड़ी. कांग्रेस सांसदों ने सदन में जमकर नारेबाजी की. कांग्रेस ने यहां भी सरकार पर बदले की राजनीति करने का आरोप लगाते हुए हंगामा किया.
सपा सरकार के साथ
समाजवादी पार्टी इस मामले पर खुलकर सरकार के साथ खड़ी दिख रही है. सपा नेता रामगोपाल यादव ने कहा कि सदन चलनी चाहिए. रामगोपाल यादव ने कहा कि सपा को सबसे ज्यादा कांग्रेस ने सताया है. उन्होंने कहा कि न्यायपालिका के फैसले को लेकर संसद को नहीं चलने देना एकदम गलत है.