यूपी में कांग्रेस की खोई जमीन तलाशने के मकसद से निकले पार्टी उपाध्यक्ष राहुल गांधी जहां किसानों का दुख-दर्द जानने की कोशिश कर रहे हैं, वहीं विरोधी पार्टियों के नेताओं पर निशाना साधने में भी कोई कसर नहीं छोड़ रहे. सोमवार को जालौन जिले के उरई में पहुंचे राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को 'सेल्फी लेने की मशीन' करार दे डाला.
राहुल ने कहा, 'ये ऐसे पीएम है जो दुनियाभर के नेताओं के साथ तो सेल्फी लेते हैं लेकिन आजतक किसी किसान या मजदूर के साथ सेल्फी नहीं ली. ये सेल्फी लेने की मशीन बन चुके हैं.'
मोदी सरकार चला रही है फेयर एंड लवली स्कीम
राहुल गांधी ने पीएम मोदी को सेल्फी लेने और सिर्फ बड़े वादे करने वाला पीएम बताया. राहुल ने देश में काला धन घोषित करने संबंधी केंद्र सरकार की योजना पर भी निशाना साधा. राहुल ने जालौन में कहा, 'अगर आपके पास हजारों करोड़ो रूपये हैं और आप सफेद करना चाहते हैं तो वित्त मंत्री अरुण जेटली के पास लेकर चले जाइए, वो सफेद हो जाएंगे. यही वो फेयर एंड लवली स्कीम है जो मोदी सरकार चला रही है.'
10 मिनट में किसानों का कर्ज माफ करने का वादा
राहुल ने किसानों को लुभाने के लिए कहा, 'अगर कांग्रेस सरकार आई तो 10 मिनट में किसानों का कर्ज माफ होगा और बिजली बिल हाफ होगा.' राहुल ने कहा, 'मोदी सरकार ने उद्योगपतियों के लाखों करोड़ के कर्ज बीते ढाई साल में माफ कर दिए, लेकिन ये सरकार किसान के माथे कुछ हजार का कर्ज है तो उसे माफ नहीं कर सकती, भले ही किसान की कर्ज के बोझ के तले जान चली जाए.'