scorecardresearch
 

इज्जत क्या होती है, मेरी मां के किस्से से समझो, बोले राहुल और सुनाई सोनिया के आंसू की कहानी

मध्य प्रदेश के शहडोल में राहुल गांधी ने एक चुनावी सभा को संबोधित किया.बोले अगर गरीब की इज्जत नहीं हुई, तो उसे राहुल गांधी देख लेगा. बोले पेट में भूख की आग लगी हो, तो सड़क का क्या मतलब. फिर सोनिया गांधी की बीमारी का किस्सा सुना जनता को भावुक किया और आखिरी में बोले कि आदिवासियों और गरीबों से हमारा राजनीति का नहीं, दिल और प्यार का रिश्ता है.

Advertisement
X
शहडोल रैली में राहुल गांधी
शहडोल रैली में राहुल गांधी

मध्य प्रदेश के शहडोल में राहुल गांधी ने एक चुनावी सभा को संबोधित किया.बोले अगर गरीब की इज्जत नहीं हुई, तो उसे राहुल गांधी देख लेगा. बोले पेट में भूख की आग लगी हो, तो सड़क का क्या मतलब. फिर सोनिया गांधी की बीमारी का किस्सा सुना जनता को भावुक किया और आखिरी में बोले कि आदिवासियों और गरीबों से हमारा राजनीति का नहीं, दिल और प्यार का रिश्ता है. सुनिए राहुल क्या बोले, जनता से संवाद, अभिनय और लेक्चर के अंदाज में...

Advertisement

खानाखराबः राहुल गांधी क्यों अड़े हैं हम सबका पेटिक्योर करने पर

पहले आप बताएं. महिलाओं को क्या लगता है, इज्जत थी आपकी. (भीड़ से धीमी आवाज नहीं)भ्रष्टाचार, सॉरी बलात्कार.यूनीसेफ संस्था का नाम सुना है आपने. उन्होंने एक रिपोर्ट तैयार की, पूरे हिंदुस्तान के बारे में, और मध्य प्रदेश के बारे में कहा कि यहां पर हिंदुस्तान को छोड़ो जितनी भूख अफ्रीका में है, उतनी मध्य प्रदेश में है.इनको ये समझ नहीं आता कि जब कोई भूखा रहता है, जब पेट में दर्द होता है, तो विकास की बात शुरू ही नहीं हो सकती. ये सोचते हैं कि सड़क बना दो. आदिवासियों को इस साइड खड़ा करो और उस सड़क में बड़ी बड़ी चमकती गाड़ियों को निकालो. आदिवासी उन गाड़ियों को देखें. और इसको ये लोग विकास और प्रगति कहते हैं.तो सबसे पहले मैं आफको कहना चाहता हूं कि कांग्रेस पार्टी की सरकार आए. चाहे कोई भी सीएम बने, एक बात की मैं गारंटी देता हूं. आदिवासी महिलाओं की, गरीबों की, युवाओँ की इज्जत होगी इस प्रदेश में और अगर कोई इज्जत नहीं करेगा, तो हम देखेंगे.इससे बड़ा काम हमारे लिए कोई नहीं है.

Advertisement

इज्जत क्या होती है, मेरी मां की कहानी से समझो

इज्जत का मतलब क्या होता है, मैं आपको बताना चाहता हूं. ये कहानी मेरी मां के बारे में है. इज्जत के बारे में सोच रहा था. भोजन के अधिकार की बात हो रही थी, सबसे पहले सालों के लिए, उसको रोकने की कोशिश की. बीजेपी के लोगों ने रोकने की कोशिश की. लड़ाई लड़े हम, आगे पीछे यहां-वहां. फिर दिन आया, जब पार्लियामेंट में बिल पास करना था. ऐतिहासिक बिल है. पहली बार हिंदुस्तान में कोई भूखा नहीं जाएगा.ये जो महिलाएं यहां बैठी हैं. आपको मालूम होना चाहिए कि आपके जो बच्चे हैं,बिल के बाद कभी भूखे नहीं जा सकते. चाहे कोई भी हो. दलित हो, आदिवासी हो, किसी भी जाति का या धर्म का हो. गारंटी करके उसे एक रुपये का अनाज दिया जाएगा, पूरे देश में और ये गारंटी कौन करेगा, कांग्रेस पार्टी करेगी. क्यों करेंगे. क्योंकि हम आपकी भूख को, आपकी लड़ाई को समझते हैं.

मैं वापस पार्लियामेंट जाना चाहता हूं. बिल पास हो रहा था. मैं पीछे बैठा था, आगे देख रहा था. मुझे मालूम था कि मेरी मां की तबीयत ठीक नहीं है. तो मैं देख रहा था कि हर पांच दस मिनट में, जैसे आपके बच्चे आपके साथ कर सकते हैं. तो मैं देख रहा था कि मां ठीक है या नहीं, थोड़ देर बाद मेरी मां उठीं. शैलजा जी हैं, मंत्री हैं, उनके साथ निकल गईं. मैंने सोचा अजीब समय है निकलने का. मैं घबराया हुआ था. पीछे गया. पार्लियामेंट हाउस में पीछे कमरा है.

Advertisement

मैं चाहता हूं कि यहां जो आदिवासी युवा खड़े हैं. आप भी देखो. और मैं डालूंगा आपको. एक को नहीं बहुत लड़कों को डालूंगा लोकसभा में आप देखना.

मैं पीछे कमरे में गया. मां बैठी थी. शैलजा जी बैठी थीं. मैंने पूछा क्या बात हो रही है इतनी जरूरी, मैंने उसने पूछा. शैलजा जी ने कहा कि सोनिया जी की तबीयत ठीक नहीं है. तो मैंने कहा चलो फिर. मां कहती है कि नहीं.तो मैं ले गया उन्हें कमल नाथ जी के पास, याद है आपको नाथ जी. मां ने कहा कि मैं यहां से नहीं जाऊंगी. मैंने् पूछा क्यों नहीं, तो उन्होंने दोहराया. कमल नाथ जी ने कहा कि वोट की कोई कमी नहीं है. मां बोलीं कि बिल जब तक पास नहीं होगा नहीं जाऊंगी.वो बोलीं कि कुछ भी कर लो. नहीं जाऊंगी. मैं सालों से इस बिल के लिए लड़ी हूं. जब तक बटन नहीं दबाऊंगी, नहीं जाऊंगी.पीएम के डॉक्टर वहां आ गए देखने के लिए. मुझे आ रहा था गुस्सा. यहां बीमार हैं, लेकिन जाना नहीं चाह रहीं. फिर कुछ देर बाद तकलीफ बढ़ गई. हम अस्पताल जा रहे थे बिल पर वोटिंग से पहले. मां से सांस नहीं ली जा रही थी. आंसू आ रहा था एक. मैंने उनसे पूछा ये क्या है. उन्होंने बोला, राहुल मैं उस बिल के लड़ी थी. मैं उस बटन को दबाना चाहती थी. दबा नहीं पाई. ये इज्जत होती है. ये राजनीति नहीं होती है. जो यहां पर रोज चलती है. मेरी मां है. मैंने आपको अंदर की बात बता दी, जो मुझे लग रही थी. वो मेरी एक मां है. हिंदुस्तान में लाखों मां हैं, जिनकी आंख में आंसू आता है, जब बच्चों को देखती हैं और अपने आप से पूछती हैं कि इसका होगा क्या. पेट भूखा है, रोजगार नहीं है और ये लोग विकास की बात करते हैं, सड़क की बात करते हैं. होटल की बात करते हैं. एसी कमरों से बात करते हैं.

Advertisement

नुकसान राहुल गांधी का नहीं आपका है

मैं एक नए प्रकार की राजनीति शुरू करना चाहता हूं. जहां जो राजनेता है. वो पहले आपकी इज्जत की बात करे, आपके घर आए. आपके साथ खाना खाए. आपसे पूछे कि भइया क्या बात है.एक ऐसी राजनीति जिसमें आम आदमी लोकसभा के बंद कमरे में दिखे. विधानसभा के अंदर दिखे.ये लोग क्या चाहते हैं, मैं आपको बता देता हूं. अच्छी तरह सुनो. ये चाहते हैं कि गरीब, आम आदमी, दलित आदिवासी उन कमरों में, लोकसभा में, विधानसभा में पंचायत में न घुसे.इसमें नुकसान राहुल गांधी का नहीं, हिंदुस्तान का होता है.सड़कें बननी हैं. यहां मेरे पास आंकड़ा है. अभी मैंने लिखवाया. ढूंढता हूं. नंबर भूल गया. ये लिखा है.एनडीए की सरकार ने दो हजार छह सौ पचास किलोमीटर सड़क बनवाई. यूपीए ने उतने ही समय में नौ हजार पांच सौ सत्तर किलोमीटर सड़क बनाई. अब ये कहते हैं कि विकास की बात नहीं कर रहे. सड़क हम ज्यादा बनाते हैं.बिजली की बात करता हूं.बिजली में शिवराज चौहान जी यहां आए. याद होगा आपको. वे आए और चार जगह उन्होंने बिजली की बात की. चार बिजलीघरों की बात की. कितना मिला आपको, जीरो, कुछ नहीं काम शुरू भी नहीं हुआ. तो एक तरफ तो ये विकास की बात करते हैं, शाइनिंग इंडिया की बात करते हैं. और हम सूचना के अधिकार भोजन के अधिकार की बात करते हैं, तो ये कहते हैं कि पैसा खराब कर रहे हो.

Advertisement

जब भी जमीन जाती है किसकी जाती है.जोर से बताओ मुझे सुनाई नहीं दे रहा है. आदिवासियों की जाती है. कितना पैसा मिलता है आपको, कुछ नहीं मिलता है. किसकी लड़ाई लड़ी हमने. भट्टा परसौल में, अलीगढ़ में. यहां.पहले क्या होता है भइया. हट जाओ, सरकार ये जमीन ले रही है. अब क्या है. जमीन चाहिए तो मार्केट रेट देना होगा, चाहे आदिवासी हो, गरीब हो. चार गुना देना होगा. गुना इनकी सीट (सिंधिया) का नाम भी है.

मध्य प्रदेश अटका हुआ है

अच्छा एक और सवाल पूछना चाहता हूं. यहां युवा हैं.हां....आपको रोजगार मिला. नहीं मिला, नहीं जोर से बोलो, जोर से बोलो. आपको शिक्षा मिली. जो डर मुझे संसद में लग रहा था. वही डर इन सब युवाओं के दिल में है. अपनी मां-पिता के लिए.तो आज मैं आपसे सिर्फ एक बात कहना चाहता हूं. यहां कांग्रेस पार्टी और युवाओँ की सरकार होगी.

जितने भी युवाओँ को आगे लाएंगे, हम लाएंगे. गरीबों की इज्जत होगी. उनकी जमीन की इज्जत होगी. उनको भोजन मिलेगा.देखिए मध्य प्रदेश को बदलना है. मध्य प्रदेश अटका हुआ है. आपमें कोई कमी नहीं है, युवा में कोई कमी नहीं है. ये काम कांग्रेस पार्टी करेगी. आप दूर दूर से आए.इसके लिए आप सबका बहुत बहुत धन्यवाद

Advertisement

और बोलूं...भइया वहां ग्वालियर में मुश्किल हो जाएगी. माफी दुगनी हो जाएगी. अच्छा मुझे दतिया भी जाना है.आप एक बात सुनो.

हमारा आपका दिल का रिश्ता है

देखो. मैं आपको एक बात कहना चाहता हूं. दिल की बात कहना चाहता हूं. ठहर जाओ.ये जो महिलाएं और युवा बैठे हैं. एक कमी मुझे पूरे हिंदुस्तान में दिखाई देती है, आदिवासियों को लेकर. इसे हमें बदलना है. कमी क्या है. लोकसभा और विधानसभा में आपकी संख्या कम है. आने वाले वक्त में इसे बदलना है. जब तक आपकी आवाज वहां शक्ति से नहीं पहुंचेगी, आप लोग आगे नहीं बढ़ सकते. सही बात है. मैं आपसे सिर्फ ये कहना चाहता हूं कि मैं आपके साथ हूं. फके साथ हूं. पारिवारिक रिश्ता है. पुराना रिश्ता है, इज्जत का रिश्ता है. राजनैतिक रिश्ता नहीं है. प्यार का दिल का इज्जत का रिश्ता है.

 

Advertisement
Advertisement