scorecardresearch
 

राहुल ने शरद पवार से की मुलाकात, 28 को ममता से मिलेंगे

राहुल शरद पवार से मुलाकात करने उनके घर गए और काफी देर तक मुलाकात की थी. इस मुलाकात के बाद राहुल गांधी 28 मार्च को पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से भी मुलाकात कर सकते हैं. ममता 28 तारीख को दिल्ली आ रही हैं.

Advertisement
X
FILE PHOTO
FILE PHOTO

Advertisement

2019 चुनावों के मद्देनज़र अब विपक्ष ने अपनी रणनीति बनाने पर काम शुरू कर दिया है. पहले यूपीए चेयरपर्सन सोनिया गांधी ने विपक्षी पार्टियों के लिए डिनर आयोजित किया और अब कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने भी इस रणनीति को आगे बढ़ाने का काम किया है.

बुधवार रात को राहुल ने एनसीपी प्रमुख शरद पवार से मुलाकात की. राहुल शरद पवार से मुलाकात करने उनके घर गए और काफी देर तक मुलाकात की थी. राहुल गांधी 28 मार्च को पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से भी मुलाकात कर सकते हैं. ममता 28 तारीख को दिल्ली आ रही हैं.

शरद पवार और राहुल गांधी की ये बैठक संसद में वित्त विधेयक को लेकर हुई. लोकसभा में ये विधेयक बिना किसी चर्चा के पास हो गया था. गौरतलब है कि विपक्षी पार्टियां मोदी सरकार के खिलाफ 'Killing The Democracy...' का कैंपेन चला रही है. शरद पवार और राहुल गांधी की बैठक के दौरान एनसीपी नेता प्रफुल पटेल भी मौजूद रहे थे.

Advertisement

आपको बता दें कि सोनिया गांधी ने 13 मार्च को विपक्षी पार्टियों डिनर पर आमंत्रित किया था, इसमें करीब 20 पार्टियों के नेता शामिल हुए थे. कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने इस डिनर के बाद ट्वीट किया कि इस डिनर में विपक्ष के नेताओं को आपस में मुलाकात का मौका मिला. उन्होंने कहा कि इस डिनर से इन नेताओं के बीच नजदीकियां बढ़ी हैं.

उन्होंने आगे लिखा कि इस दौरान काफी राजनीतिक बातें हुईं, लेकिन इससे महत्वपूर्ण यहां सकारात्मक ऊर्जा, गर्मजोशी और सच्ची दोस्ती और लगाव देखने को मिला. 

Advertisement
Advertisement