कांग्रेस को अपने नेताओं के उस बयान में कुछ भी गलत नहीं लगता है, जिसके तहत कहा जा रहा है कि राहुल गांधी को प्रधानमंत्री बनना चाहिए. हालांकि पार्टी ने कहा है कि मनमोहन सिंह अपनी जिम्मेदारियों को ‘बखूबी’ निभा रहे हैं.
पार्टी प्रवक्ता मनीष तिवारी ने संवाददाताओं से कहा, ‘राहुल गांधी को प्रधानमंत्री बनना चाहिए, यह कांग्रेस कार्यकर्ताओं की आकांक्षा है और यदि कोई इसे जाहिर कर रहा है तो वह कोई अपराध नहीं कर रहा.’ हालांकि, उन्होंने कहा कि यह भी सही है कि सिंह देश के प्रधानमंत्री हैं और वह वर्ष 2004 से अपना काम बखूबी और गंभीरता से कर रहे हैं.
दरअसल, उनसे यह पूछा गया था कि कई नेताओं के ‘राहुल को प्रधानमंत्री बनाया जाना चाहिए’ संबंधी बयान से क्या मनमोहन सिंह का प्राधिकार कम होता है? गौरतलब है कि कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह पार्टी के उन नेताओं में प्रमुख हैं जो प्रधानमंत्री पद के लिए यह कह कर राहुल की जबरदस्त हिमायत कर रहे हैं कि वह (राहुल) इस शीर्ष पद के लिए पूरी तरह से परिपक्व हैं.
उल्लेखनीय है कि 29 जून को प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने इन बातों को खारिज कर दिया कि वह एक कमजोर प्रधानमंत्री है और जोर देकर कहा कि यह विचार विपक्ष का एक चतुराई भरा दुष्प्रचार है.