scorecardresearch
 

#MindRocks16: सचिन पायलट ने कहा- राहुल को अब कमान संभाल लेनी चाहिए

देश के सबसे बड़े यूथ फेस्टिवल इंडिया टुडे #MindRocks16 के मंच पर युवा कांग्रेसी नेता सचिन पायलट ने बिना लाग-लपेट कहा कि राहुल गांधी को अब जल्द से जल्द अध्यक्ष पद की कुर्सी संभाल लेनी चाहिए.

Advertisement
X
सचिन पायलट
सचिन पायलट

Advertisement

देश के सबसे बड़े यूथ फेस्टिवल इंडिया टुडे #MindRocks16 के मंच पर युवा कांग्रेसी नेता सचिन पायलट ने बिना लाग-लपेट कहा कि राहुल गांधी को अब जल्द से जल्द अध्यक्ष पद की कुर्सी संभाल लेनी चाहिए. उन्होंने कहा कि राहुल में देश का नेतृत्व करने की क्षमता है और उनके अध्यक्ष बनने से पार्टी को नई ताकत मिलेगी. सचिन पायलट के साथ मंच पर मोदी सरकार में मंत्री अनुप्रिया पटेल और AAP नेता राघव चड्ढा भी मौजूद थे.

कार्यक्रम में राघव चड्ढा ने कहा कि उनकी पार्टी ने लोगों को राजनीति में नए विकल्प देने की कोशिश की है, जिससे अबतक जनता का खूब साथ मिला है. उन्होंने कहा कि आज से कुछ साल पहले केजरीवाल कुछ नहीं थे, लेकिन अब दिल्ली में बढ़िया तरीके से सरकार चला रहे हैं. ये एक भरोसा और जनता के विश्वास का नतीजा है. उन्होंने कहा कि पार्टी दूसरे राज्यों में भी राजनीति में नए विकल्प देने के बारे में पूरी के साथ तैयारी जुटी है. उनसे जब शादी के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि मेरी शादी राजनीति के साथ हो चुकी है.

Advertisement

वहीं मंत्री अनुप्रिया पटेल से राजनीतिक विरासत में मिलने को लेकर सवाल किया गया. इस सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि विरासत में मिली राजनीतिक शुरुआत में तो मदद करती है लेकिन आगे की राह खुद तय करनी होती है. अनुप्रिया पटेल की मानें तो जनता होशियार है और वो अब विरासत के बजाय उस चेहरे को तवज्जो देती है जो उसके बीच के हो और जो उनकी समस्या को सुलझाए.

Advertisement
Advertisement