scorecardresearch
 

यूपी में कंप्यूटर की सरकार और दिल्ली में अधिकारों की सरकारः राहुल गांधी

अलीगढ़ की कांग्रेस रैली में यूपी की सपा सरकार की लैपटॉप स्कीम का मजाक बनाते हुए कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि यहां यूपी में कंप्यूटर की सरकार है. कंप्यूटर चलता नहीं है. बिजली नहीं है. मगर हम दिल्ली में अधिकार की सरकार चलाते हैं. उन्होंने यूपीए के राइट टु फूड बिल को यूपी में लागू न करने को लेकर भी अखिलेश यादव पर निशाना साधा और कहा कि लोगों को सरकार पर इसके लिए दबाव बनाना चाहिए.

Advertisement
X
अलीगढ़ रैली में राहुल गांधी
अलीगढ़ रैली में राहुल गांधी

अलीगढ़ की कांग्रेस रैली में यूपी की सपा सरकार की लैपटॉप स्कीम का मजाक बनाते हुए कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि यहां यूपी में कंप्यूटर की सरकार है. कंप्यूटर चलता नहीं है. बिजली नहीं है. मगर हम दिल्ली में अधिकार की सरकार चलाते हैं. उन्होंने यूपीए के राइट टु फूड बिल को यूपी में लागू न करने को लेकर भी अखिलेश यादव पर निशाना साधा और कहा कि लोगों को सरकार पर इसके लिए दबाव बनाना चाहिए.

Advertisement

उन्होंने अपने भाषण में हालिया मुजफ्फर नगर दंगों का जिक्र किया, लेकिन बीजेपी का नाम लेने से बचे. भट्टा परसौल का जिक्र किया औऱ कहा कि भूमि अधिग्रहण बिल से देश में सबसे ज्यादा फायदा अलीगढ़ के किसानों को होगा. मगर इस दावे की कोई वजह नहीं बताई राहुल गांधी ने. उन्होंने कांग्रेस की पॉपुलर स्कीमों का जिक्र किया और युवाओं से कहा कि यूपी आपको बदलना होगा. कांग्रेस को बदलना होगा. गौर करने वाली बात ये रही कि कल मायावती पर हमलावर राहुल गांधी ने आज सपा की खिंचाई की.

पढ़िए क्या कहा कांग्रेस उपाध्यक्ष ने

‘जब कोई दिल्ली में जमीन लेना चाहता है. तो उसे मार्केट रेट मिलता है. मगर जब आपसे जमीन ली जाती थी तो सरकारी ऑर्डर लगता था और सस्ते रेट पर जमीन ले ली जाती थी. मैंने आपसे वादा किया था कि कांग्रेस आपकी ये लड़ाई लड़ेगी और जीतकर दिखाएंगे. समय लगा, मगर हम आपकी लड़ाई लड़े और हम बिल लाए और उसे पास करके दिखाया. विपक्ष के लोग खड़े हो गए. पहले उसे स्टैंडिंग कमेटी में ले गए. चक्कर कटवाए, रोकने की कोशिश की. पार्लियामेंट में ले गए हम और उसे पास किया.मैं आपको बताना चाहता हूं कि अलीगढ़ के किसान को जितना फायदा होगा, शायद देश में किसी को उतना फायदा नहीं होगा.

Advertisement

दूसरा काम किया हमने. देखिए हम अधिकार की सरकार चलाते हैं. अब हम भोजन का अधिकार लाए हैं. हिंदुस्तान में एक रुपये में भोजन हम सबको देने वाले हैं.यहां देखो कोई मजदूर है. ये सोचते होंगे कि रोज मैं मजदूरी करता हूं. और इनके दिमाग में ये सवाल उठता है कि भइया कल मुझे भोजन मिलेगा या नहीं. कल मेरे बच्चों को भोजन मिलेगा या नहीं. मैं आपको बताना चाहता हूं कि सिर्फ कल नहीं, हर रोज आपको मिलेगा.इस बात को कांग्रेस गारंटी करेगी.

और यूपी में क्या हो रहा है. सुनो मैं आपको बताना चाह रहा हूं. यूपी में सरकार ने क्या कहा. पूरे हिंदुस्तान में 35 किलो अनाज हर परिवार को मिलेगा. पूरे देश में. मगर यूपी में 2014 के चुनाव तक नहीं मिलेगा.क्योंकि यूपी की सरकार कह रही है कि अगर हमने कांग्रेस पार्टी का भोजन का अधिकार यहां लागू कर दिया. तो चुनाव में हमारी ऐसी पिटाई होगी कि हमें बात समझ नहीं आएगी.

तो मैं कहना चाह रहा हूं कि आप दबाव डालो. यूपी की गांव की गरीब की जनता को 1 रुपये में अनाज मिलना चाहिए. ये लड़ाई आपकी है, कांग्रेस की है.जैसे आपने भट्टा परसोल मैं लड़ाई लड़ी,संसद में लड़ी.तो बताओ, लड़ोगे आप, जोर से बोलो. क्या नाम है आपका. ये कांग्रेस पार्टी ने उत्तर प्रदेश को बदलना है, तो आपको करना होगा. ये जो युवा खड़े हैं. ये सपा-बसपा से नहीं होने वाला है. मैं आपको ये बताना चाहता हूं कि कांग्रेस पार्टी की जब सरकार बनती है. 2004 में जो हमने कहा. 2009 में किया. 2014 में करने वाले हैं. आम आदमी की, कमजोर की, गरीब की, महिलाओँ की सरकार बनाएंगे.हम जो अधिकार की बात करते हैं, भोजन का, रोजगार का, शिक्षा का अधिकार देते हैं.

Advertisement

आखिरी बात जो कहना चाहता हूं.

मुजफ्फर नगर में दंगा हुआ. उस दंगे से आम आदमी को, जनता को फायदा पहुंचा क्या. लोग मरे. जब लोग मर रहे थे. हिंदू भी मरे. मुसलमान भी मरे. सही बात है. उसमें तो किसी ने नहीं पूछा. वहां मैं गया. हिंदू से बात की. मुसलमान से बात की. दोनों ने एक बात बोली. देखिए हमारे बीच दुश्मनी नहीं है. ये राजनैतिक लोगों ने किया और हमारे को यहां बर्बाद किया.

लड़ाई भइया कराई जाती है. राजनैतिक फायदे के लिए कराई जाती है. आम आदमी लड़ना नहीं चाहता है. आम आदमी प्यार से जीना चाहता है, काम करना चाहता है. हिंदुस्तान को आगे बढ़ना चाहता है.यहां ऐसी राजनैतिक शक्तियां हैं, जो जानती हैं कि लड़ाई नहीं हुई तो वह नहीं जीत सकते.वह अच्छी तरह जानते हैं, इसिलए ये लड़ाई करवाना चाहते हैं. ये सही बात है या नहीं.इनको मैं बताना चाहता हूं कि हिंदुस्तान का इतिहास है कि हम सब एक खड़े रहते हैं. हिंदू हो मुसलमान हो. सिख हो. ये जो लड़ाई कराते हैं. हम इनको नहीं करने देंगे. ये कांग्रेस पार्टी का इतिहास है. हमारे पास हर एक व्यक्ति बराबर है.

हम नहीं कहते कि किसी एक जाति को ये चीज दो. हम कहते हैं कि अगर हिंदुस्तानी है तो उसे भोजन का अधिकार मिलेगा.

Advertisement

यूपी पीछे जा रहा है, तो इसलिए जा रहा है. सुन लो. क्योंकि आपको बांटा जा रहा है.जब तक आप लोग एक नहीं होगे. जब तक आप लोग उत्तर प्रदेश की बात नहीं करोगे, तब तक ये प्रदेश आगे नहीं बढ़ेगा. ये काम कांग्रेस पार्टी करेगी. हम आपके लिए काम करेंगे. उत्तर प्रदेश की सरकार बनाएंगे और आपके लिए लड़ेंगे.आप गर्मी का समय है. आप दूर दूर से आए. आपका बहुत बहुत धन्यवाद. जय हिंद’

Advertisement
Advertisement